चंबा, ( विनोद ): मनोहर हत्याकांड पर बनीखेत में रैली निकली जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेते हुए हत्या आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। सोमवार को निकाली इस रैली में डल्हौजी उपमंडल के दायरे में आने वाली 7 पंचायतों सहित नगर परिषद डल्हौजी के युवा शामिल रहे।
मनोहर की फोटो हाथों में लेकर निकाली रैली
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बनीखेत, पुखरी, टप्पर, मलूंडा, बाथरी, औसल, ढलोग, बैली व नगर पंचायत डलहौजी के युवा शामिल रहे। इन लोगों ने हाथों में मनोहर की फोटो वाली तख्तियां हाथों में लेकर बनीखेत के पद्दर मैदान में भुरूनाग मंदिर परिसर से यह रैली निकाली जो कि बनीखेत के मुख्य बाजार से होती हुई बनीखेत बस अड्डा तक गई और वहां से पधर मैदान वापस लौटी। रैली के बाद इस मामले के संदर्भ में एसडीएम डलहौजी को मांग पत्र सौंपा गया।
ये भी पढ़ें: मनोहर हत्या के मुख्य आरोपी के बैंक खाते में इतने पैसे।
गौरतलब है कि जबसे मनोहर हत्याकांड का मामला सामने आया है तब से जिला चंबा में इसे लेकर रोष प्रदर्शन व रैलियों का आयोजन हो रहा है। पहले भांदल-किहार में इनकी शुरूआत हुई जिसके बाद पूरे प्रदेश में इस तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां तक की पड़ोसी राज्य जम्मू के भद्रवाह क्षेत्र में भी हिंदू संगठनों ने इसे लेकर रैली निकाली।
ये भी पढ़ें: मनोहर हत्या आरोपी ने इतनी सरकारी भूमि पर किया था कब्जा।
जिला चंबा की बात करे तो अब तक जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर इस हत्याकांड को लेकर रैलियां निकल चुकी है। इन सभी रैलियों के माध्यम से जहां जांच प्रक्रिया को लेकर मांग की गई तो साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द उनके अंजाम तक पहुंचाने की बात कही गई। पुलिस की माने तो जल्द ही वह इस मामले में कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।