Manimahesh Kailash को रवाना दशनाम अखाड़ा छड़ी हड़सर पहुंची

मंगलवार को भरमौर से बम-बम भोले के जयकारों के बीच रवाना हुई

भरमौर, (ठाकुर): चंबा से Manimahesh Kailash के लिए रवाना हुई दशनाम अखाड़ा छड़ी हड़सर पहुंच गई। मंगलवार की सुबह भरमौर चौरासी परिसर से धूमधाम के साथ यह छड़ी अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई।

 

साधुओं की टोली की अगुवाई में निकली यह पवित्र छड़ी यात्रा अपने पांचवें पड़ाव पर पहुंच गई। भरमौर चौरासी में यह छड़ी सोमवार दोपहर बाद पहुंची जहां उसका भरमौर वासियों ने भव्यता के साथ स्वागत किया।
भरमौर दशनाम अखाड़ा में रात भर आराम करने के बाद मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद यह छड़ी हड़सर के लिए रवाना हुई। इस मौके पर दशनाम जूना अखाड़ा चंबा के श्रीमहंत यतिंद्र गिरी सहित अन्य साधू संत मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर आई युवती ने दम तोड़ा।

 

इस मौके पर श्रीमहंत यतिंद्र गिरी ने बताया कि मंगलवार की शाम पवित्र छड़ी हड़सर में विश्राम करके बुधवार की सुबह धनछो के लिए रवाना होगी। वहां रात रूकने के बाद वीरवार की सुबह अपने अंतिम पवित्र मणिमहेश डल की और रूख करेगी।
ये भी पढ़ें- चंबा के विधायक ने यह दावा किया।

 

वीरवार को डल में पहुंचने के बाद शुक्रवार को यह दशनाम छड़ी मणिमहेश डल में डूबकी लगाकर अपनी यात्रा को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि यह पवित्र छड़ी जिला चंबा मुख्यालय के दशनाम अखाड़ा से प्रशासन द्वारा 26 अगस्त को धूमधाम से रवाना की गई। चंबा से मणिमहेश पवित्र डल तक यह छड़ी यात्रा पैदल ही जाएगी।