Salooni News : भाषण प्रतियोगिता में अर्पिता गुप्ता छाई, पहला स्थान हासिल किया

Latest News Salooni

Latest News Salooni : जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई गई। मौका सलूणी कॉलेज में सड़क सुरक्षा क्लब साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम का रहा। कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता एवं शिक्षा को कारगर उपाय बताया।

सलूणी,( दिनेश ): राजकीय महाविद्यालय सलूणी के प्रोफेसर गुरदेव सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती दुर्घटनाएं(accidents) आपदा(Disaster) के रूप में एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर शुभम डोगरा ने किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा(road safety) नियमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। 

प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे बताया गया तो साथ ही हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) में होने वाले विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं के ऊपर प्रकाश डाला व इसके कारण और प्रभावों पर भी चर्चा की। भाषण प्रतियोगिता में अर्पिता गुप्ता (बीए तृतीय वर्ष ) ने प्रथम स्थान, दीपराज ( बीकॉम द्वितीय वर्ष) और वंशिका ठाकुर (बीए प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा साक्षी और दीक्षा (बीए प्रथम वर्ष ) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : चंबा में वन विभाग में बड़ा झौल, जांच शुरू।

डॉक्टर सौरभ मिश्रा ने बच्चों से कहा कि दूसरों के जीवन का सम्मान करें और उसे बचाने के लिए अपने व्यवहार में बदलाव लाएं। यातायात नियमों का पालन(follow traffic rules) और सीमित गति से वाहन चलाकर संयम के इस मूलमंत्र को अपनाएं, ताकि सड़कों को सुरक्षित बनाया जा सके। इसमें एक व्यक्ति, समाज, और सरकार को मिलकर सहयोग करने की ज़रूरत है। 

ये भी पढ़ें : भगड़ार पंचायत के लोगों में बोर्ड को लेकर रोष।

इस कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रोफेसर पिंकी देवी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस कार्यक्रम में तेजेंद्र नेगी, प्रोफेसर दिनेश कुमार, डॉक्टर सौरभ मिश्रा मौजूद रहे।

Related Posts