kullu education news : कुल्लू जिला के शिक्षा खंड सैंज का राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिंहण के विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर है। यूं तो स्कूल में दो अध्यापक तैनात हैं,परंतु इनमें एक अध्यापक को डेप्यूटेशन(deputation) पर राजकीय विद्यालय मैल भेजा जा रहा है।
कुल्लू,(ब्यूरो): राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिंहण डेढ़ साल से एक ही अध्यापक 106 बच्चों को पढ़ा रहा है। बच्चों के भविष्य की चिंताग्रस्त अभिभावकों ने रविवार को स्कूल प्रबंधन समिति(school management committee) की आम सभा आयोजित की। बैठक में अध्यापकों की कमी का मामला चर्चा का केंद्र रहा।
इस बात पर अभिभावकों में रोष था कि पिछले डेढ़ साल से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंहण में बच्चों को एक अध्यापक पढ़ा रहे हैं जबकि कागजों में दो अध्यापक तैनात है। दूसरे अध्यापक को प्रतिनियुक्ति पर भेजा रहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग का यह कदम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमित अध्यापक की तैनाती की मांग शिक्षा विभाग के समक्ष उठाई, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
ये भी पढ़ें : यह स्कूल कमरों की कमी से जूझ रहा यह स्कूल।
इस काम चलाऊ नीति से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि अब बच्चों के भविष्य को देखते हुए अभिभावकों ने आम सभा में फैसला लिया है कि शिक्षा मंत्री से मुलाकात की जाएगी और समस्या हल करने के लिए मांग पत्र सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें : इस स्कूल में पढ़ाने के लिए कोई नियमित अध्यापक नहीं।