कुल्लू: U-19 सांस्कृतिक स्पर्धा में ककीरा स्कूल ने मारी बाजी

Kakira School big success in Kullu

Kakira School big success in Kullu : हिमाचल प्रदेश का कुल्लू में U-19 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिला चंबा के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा के छात्रों ने बड़ी सफलता अपने नाम की।

चंबा, ( विनोद ) : कुल्लू में आयोजित तीन दिवसीय स्कूली U-19 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा स्कूल के टीम ने जिला चंबा का प्रतिनिधित्व किया। ककीरा स्कूल की टीम ने समूह गायन में भाग लेते हुए प्रथम स्थान हासिल किया तो शास्त्रीय गायन में भाग लिया और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का आयोजन कुल्लू के पीएम श्री ( PM Shri ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड जिला कुल्लू में किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने से पूर्व जिला चंबा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए ककीरा स्कूल के बच्चों ने जिला भर में पहला स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला चंबा का प्रतिनिधत्व करने का मौका हासिल किया।

ककीरा स्कूल की SMC अध्यक्ष अरूण ने इस बारे बताया कि स्कूल के बच्चों की कामयाबी ने स्कूल के साथ क्षेत्र व समूचे जिला चंबा का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल की टीम का 11 बच्चे हिस्सा बने। स्कूली बच्चों की सफलता से स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल के अध्यापकों सहित क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया।

इस टीम में स्कूल का छात्र रघुवीर, मृदुल, आर्यन, दीपकराज, तरूण, नितिन, आर्यन, चेतन, अभिनवन, साहिल व काव्या शर्मा शामिल रहे। स्कूल के संगीत शिक्षक तरूण ईश्वर की अगुवाई में यह टीम कुल्लू में आयोजित स्टेट लेबल प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी। उन्होंने कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य मीनू चोपड़ा और स्कूल की संगीत अध्यापकों को भी इस सफलता का श्रेय जाता है जिनके मार्गदर्शन से स्कूल के बच्चों ने कामयाबी पाई।

ये भी पढ़ें : चंबा के लोगों में इस काम को लेकर भारी रोष।