×
6:25 am, Wednesday, 16 April 2025

जिला चंबा के जीत ठाकुर को बेस्ट ऑफिसर का सम्मान मिला

Jeet Thakur

Jeet Thakur best officer : लोनिवि हिमाचल के अधिकारी जीत ठाकुर को हिमाचल दिवस पर बेस्ट ऑफिसर का सम्मान प्राप्त हुआ है।लोक निर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता (SE) के पद पर बिलासपुर में कार्यरत जीत सिंह ठाकुर को विभागीय कार्यों में 100% उपलब्धि के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।

चंबा, ( विनोद ): यूं तो इस अधिकारी की कार्यशैली अपने आप में उसका परिचय देती है लेकिन जब किसी अधिकारी की मेहनत को सरकार सम्मानित करती है तो सही मायने में उस अधिकारी की मेहनत व लगन के साथ ईमानदारी के सम्मानित होने से अधिकारियों के साथ आम लोगों में एक अच्छा संदेश जाता है।

जिला चंबा की जनजातीय पांगी घाटी के जीत सिंह ने यूं तो पैरामिलिट्री फोर्स में अधिकारी के तौर पर कुछ समय तक सेवाएं दी लेकिन पैरा मिलिट्री फोर्स का अनुशासन व कार्यशैली उनके भीतर इस कदर रच गई कि लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश में इंजिनियर के तौर पर अपनी सेवाएं देते हुए उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।

Chamba News

बेहतरीन अधिकारी के तौर पर पहचान बना

बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो अधिकारी बनने के बाद अपनी जन्म भूमि या जिला को अपने पद का लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे ही लोग अपनी पहचान बनाने में कायम हो पाते है। जीत सिंह ठाकुर का नाम ऐसे ही अधिकारियों की सूची में शामिल हो गया है। सहायक व अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्य करते हुए जीत सिंह ने पांगी व चंबा में जिस तरह से विकास कार्यों को अंजाम दिया वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल सीएम ने पांगी को तोहफे दिए।

एक समय में तीन मंडलों की कमान

जीत ठाकुर जब चंबा लोनिवि मंडल के अधिशासी अभियंता पद पर कार्यरत थे तो लोनिवि मंडल भरमौर व लोनिवि मंडल पांगी का कार्यभार भी कुछ समय तक उनके पास रहा। एक ही समय में तीन मंडलों का कार्यभार संभालते हुए बेहतर कार्यशैली के दम तक तीनों मंडलों में चल रहे विकास कार्यों को पूरा करवाने में अहम भूमिका निभाई।

आम जन के साथ नेताओं की पहली पसंद

जीत ठाकुर की कार्यशैली इस कदर बेहतर है कि वह जहां-जहां कार्ररत रहें वहां की आमजन के साथ-साथ वहां के नेताओं की पहली पसंद बन गए। उनका मधुर स्वभाव और कार्य करने की सूझबूझ उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग पहचान दिलाता है।

Tag :
About Author Information

vinod Kumar

Chamba latest news : बकलोह-चुवाड़ी मार्ग पर गाड़ी गिरी, चालक की मौत

जिला चंबा के जीत ठाकुर को बेस्ट ऑफिसर का सम्मान मिला

Update Time : 08:55:33 pm, Tuesday, 15 April 2025

Jeet Thakur best officer : लोनिवि हिमाचल के अधिकारी जीत ठाकुर को हिमाचल दिवस पर बेस्ट ऑफिसर का सम्मान प्राप्त हुआ है।लोक निर्माण विभाग में अधीक्षण अभियंता (SE) के पद पर बिलासपुर में कार्यरत जीत सिंह ठाकुर को विभागीय कार्यों में 100% उपलब्धि के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।

चंबा, ( विनोद ): यूं तो इस अधिकारी की कार्यशैली अपने आप में उसका परिचय देती है लेकिन जब किसी अधिकारी की मेहनत को सरकार सम्मानित करती है तो सही मायने में उस अधिकारी की मेहनत व लगन के साथ ईमानदारी के सम्मानित होने से अधिकारियों के साथ आम लोगों में एक अच्छा संदेश जाता है।

जिला चंबा की जनजातीय पांगी घाटी के जीत सिंह ने यूं तो पैरामिलिट्री फोर्स में अधिकारी के तौर पर कुछ समय तक सेवाएं दी लेकिन पैरा मिलिट्री फोर्स का अनुशासन व कार्यशैली उनके भीतर इस कदर रच गई कि लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश में इंजिनियर के तौर पर अपनी सेवाएं देते हुए उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।

Chamba News

बेहतरीन अधिकारी के तौर पर पहचान बना

बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो अधिकारी बनने के बाद अपनी जन्म भूमि या जिला को अपने पद का लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे ही लोग अपनी पहचान बनाने में कायम हो पाते है। जीत सिंह ठाकुर का नाम ऐसे ही अधिकारियों की सूची में शामिल हो गया है। सहायक व अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्य करते हुए जीत सिंह ने पांगी व चंबा में जिस तरह से विकास कार्यों को अंजाम दिया वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल सीएम ने पांगी को तोहफे दिए।

एक समय में तीन मंडलों की कमान

जीत ठाकुर जब चंबा लोनिवि मंडल के अधिशासी अभियंता पद पर कार्यरत थे तो लोनिवि मंडल भरमौर व लोनिवि मंडल पांगी का कार्यभार भी कुछ समय तक उनके पास रहा। एक ही समय में तीन मंडलों का कार्यभार संभालते हुए बेहतर कार्यशैली के दम तक तीनों मंडलों में चल रहे विकास कार्यों को पूरा करवाने में अहम भूमिका निभाई।

आम जन के साथ नेताओं की पहली पसंद

जीत ठाकुर की कार्यशैली इस कदर बेहतर है कि वह जहां-जहां कार्ररत रहें वहां की आमजन के साथ-साथ वहां के नेताओं की पहली पसंद बन गए। उनका मधुर स्वभाव और कार्य करने की सूझबूझ उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग पहचान दिलाता है।