investigate illegal felling in Chamba : हिमाचल के जिला चंबा में अवैध कटान की जांच SIT करेगी। इसके लिए 8 सदस्सीय जांच टीम के आदेश जारी हुए है। एडिशनल पीसीसीएफ ने यह आदेश जारी किए। जांच टीम 20 दिनों में अवैध कटान की जांच रिपोर्ट पेश करेगी। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर ही विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के वन मंडल चंबा के वन परिक्षेत्र मसरुंड में बड़े स्तर पर अवैध कटान पर वन विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले की जांच को Additional PCCF ने आठ सदस्यीय कमेटी गठित की है। डीएफओ फलाइंग स्क्वाड नॉर्थ धर्मशाला राहुल शर्मा की अगुवाई में यह टीम अगले 20 दिनों के भीतर इस मामले की गहनता के साथ जांच प्रक्रिया को अंजाम देगी।
जांच टीम को आवश्यकता अनुसार सहयोग DFO चंबा करेंगे। जांच टीम में फॉरेस्ट रेंज ऑफीसर फ्लाइंग स्क्वाड साउथ शिमला बलवंत सिंह, डिप्टी रेंजर flying squad नॉर्थ मेघराज, वनरक्षक फ्लाइंग स्क्वायड साउथ शिमला भुवनेश, फॉरेस्ट गार्ड फ्लाइंग स्क्वाड नॉर्थ धर्मशाला के प्रदीप कुमार, मुकुल धीमान, साहिल चौधरी रफी मोहम्मद का नाम शामिल हैं।
एडिशनल पीसीसीएफ डी.आर.कौशल ने जारी आदेश में जांच टीम को अवैध कटान वाले जंगल बीट मनी में जाकर उन सभी जगहों की शत प्रतिशत फिजिकल इंस्पेक्शन करने को कहा गया है जहां बड़े स्तर पर अवैध कटान होने का दावा किया गया है। जांच टीम को 20 दिनों का समय दिया गया है। हिमाचल प्रदेश वन सेवा अधिकारी राहुल शर्मा की अध्यक्षता वाली एसआईटी 20 दिनों के भीतर अवैध कटान से संबंधित की विस्तृत रिपोर्ट स्पोट विजिट के आधार पर तैयार करके एडिशनल प्रिंसिपल चीफ सेक्रेटरी फॉरेस्ट ( एम एंड इ ) को सौंपेगा।
ये भी पढ़ें : चंबा-तीसा रोड़ पर चरस ले जाते दो युवक गिरफ्तार।
गौरतलब जिला चंबा में हिमाचल का सबसे अधिक वन परिक्षेत्र मौजूद है,तो साथ ही समय-समय पर जिला चंबा अवैध कटान के मामलों लेकर सुर्खियों मे रहा है। अब एक बार फिर जिला चंबा में बड़े पैमाने पर देवदार के हरे पड़ों का अवैध कटान होने का दावा किया गया है। यह अलग बात है कि वन मंडल चंबा ने यह दावा किया है कि वह इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटा हुआ है। इस बीच फ्लाइंग स्क्वाड में शामिल वन अधिकारी व कर्मचारियों की टीम गठित करने और उन्हें जांच का जिम्मा सौंपने के जारी फरमान से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। देखना होगा कि इस राज्यस्तरीय जांच टीम के हाथ क्या लगता है।
ये भी पढ़ें :