चंबा में गर्भवती महिला की मौत, पुलिस जांच शुरू,मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम होगा

जिला चंबा में गर्भवती महिला की मौत होने से एक हंसते खेलते परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा। अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।

 

चंबा, ( विनोद ): पति के साथ मायके जा रही गर्भवती महिला की बीच राह में मौत हो गई। इस दुखद घटना ( Tragedy ) ने सबको हैरत में डाल दिया तो वहीं एक हस्ते-खेलते परिवार में गम ने डेरा डाल लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव कब्जे में लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।

 

जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त घटी जब वंती उर्फ ज्योति पत्नी देसराज निवासी गांव बलरोता डाकघर दियोला सोमवार को पति संग साथ मायके जा रही थी तो नकरोड़ के पास अचानक गाड़ी में बैठे-बैठे चक्कर आ गया और बेहोश हो गईं। बेसुध हालत में महिला को नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

 

ये भी पढ़ें : सुक्खू सरकार यहां मनाएगी एक साल का जश्न।

 

इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया। पुलिस चौकी नकरोड़ की टीम सिविल अस्पताल तीसा पहुंची और मृतक के परिजनों का ब्यान लिए। मृतक महिला के पिता ने इस मामले को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया।

 

ये भी पढ़ें : कम दूरी व कम किराये में अब तय होगी शिमला की दूरी।

 

मेडिकल कॉलेज चंबा में बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद ही विवाहिता की मौत के कारणों बारे सही पता चल पाएगा। बताया जाता है कि महिला गर्भवती थी। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि पुलिस इस मामले पर सभी जरूरी कदम उठा रही है।

 

ये भी पढ़ें : सलूणी के बच्चों ने लाइलाज रोग के खिलाफ हल्ला बोला।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *