×
4:02 pm, Friday, 4 April 2025

Chamba News : हिमाचल बिजली बोर्ड के खिलाफ भगड़ार पंचायत के लोगों में रोष व्याप्त

बिजली बोर्ड का विद्युत पोल खस्ता हालत में

hpseb news : हिमाचल बिजली बोर्ड के खिलाफ भगड़ार के लोगों में रोष है। वजह पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर मौजूद बिजली का खंभा है। जिसे बदलने को लोग लंबे समय से मांग कर रहें हैं लेकिन बोर्ड इसे अनसुना कर रहा है। ऐसे में अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।

बनीखेत,( रणजीत ): पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच के भगड़ार पंचायत के समीप लगा बिजली का खंभा कभी भी कहर बरपा सकता है। वजह इसकी खस्ता हालत है। बिजली बोर्ड ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द इसे नहीं बदला तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस खस्ता हालत बिजली के खंभे को हटाकर नया खंभा लगाने की हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से मांग की जा रही है लेकिन बोर्ड को शायद किसी अप्रिय दुर्घटना के घटित होने का इंतजार है। यह विद्युत पोल करीब 24 वर्ष पहले लगाया गया था। 

अब इसका ऊपरी भाग इस तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है कि खंभे पर पड़ी दरारें साफ देखी जा सकती है। जिस कारण इसका ऊपरी भाग कभी भी टूट कर गिरता है। चूंकि यह खंभा एनएच पर के एक छोर पर लगा हुआ है जिसके पास से हर दिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते है।

ये भी पढ़ें : देश की राजधानी में चंबा को सम्मान मिला।

बिजली का खंभा गांव की मुख्य सड़क के एक छोर पर स्थापित है जहां से हर दिन भगडार पंचायत के हजारों लोग गुजरते है। इस स्थिति को देखते हुए बिजली बोर्ड मामले पर गंभीरता दिखाता है तो एक बड़ी दुर्घटना होने की आशंका को समाप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : पुलिस की यह अपील नजर अंदाज करना पड़ेगा भारी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : हिमाचल बिजली बोर्ड के खिलाफ भगड़ार पंचायत के लोगों में रोष व्याप्त

Update Time : 07:23:35 pm, Monday, 26 February 2024

hpseb news : हिमाचल बिजली बोर्ड के खिलाफ भगड़ार के लोगों में रोष है। वजह पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर मौजूद बिजली का खंभा है। जिसे बदलने को लोग लंबे समय से मांग कर रहें हैं लेकिन बोर्ड इसे अनसुना कर रहा है। ऐसे में अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।

बनीखेत,( रणजीत ): पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच के भगड़ार पंचायत के समीप लगा बिजली का खंभा कभी भी कहर बरपा सकता है। वजह इसकी खस्ता हालत है। बिजली बोर्ड ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द इसे नहीं बदला तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस खस्ता हालत बिजली के खंभे को हटाकर नया खंभा लगाने की हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से मांग की जा रही है लेकिन बोर्ड को शायद किसी अप्रिय दुर्घटना के घटित होने का इंतजार है। यह विद्युत पोल करीब 24 वर्ष पहले लगाया गया था। 

अब इसका ऊपरी भाग इस तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है कि खंभे पर पड़ी दरारें साफ देखी जा सकती है। जिस कारण इसका ऊपरी भाग कभी भी टूट कर गिरता है। चूंकि यह खंभा एनएच पर के एक छोर पर लगा हुआ है जिसके पास से हर दिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते है।

ये भी पढ़ें : देश की राजधानी में चंबा को सम्मान मिला।

बिजली का खंभा गांव की मुख्य सड़क के एक छोर पर स्थापित है जहां से हर दिन भगडार पंचायत के हजारों लोग गुजरते है। इस स्थिति को देखते हुए बिजली बोर्ड मामले पर गंभीरता दिखाता है तो एक बड़ी दुर्घटना होने की आशंका को समाप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : पुलिस की यह अपील नजर अंदाज करना पड़ेगा भारी।