हॉलीवुड पहुंचेगा पांगी इस काम को देगा अंजाम, दुनिया देखकर होगी हैरान

हॉलीवुड में पांगी की खूबसूरती नजर आएगी। ऐसा इसलिए संभव होने जा रहा है क्योंकि चलो चंबा व चंबा अचंभा से जिला चंबा के अंछूए क्षेत्रों की सूबसूरती को जिस तरह से दुनिया के सामने लाया गया है उससे आकर्षित होकर ऐसा होने जा रहा है।

चम्बा, ( विनोद ): हॉलीवुड में पांगी की खूबसूरती नजर आने वाली है क्योंकि हॉलीवुड अब पांगी का रूख करके यहां की सुदंर वादियों के फिल्म शुटिंग करने जा रहा है। 15 अक्तूबर से हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र पांगी के साथ चंबा की हसीन वादियाें में हॉलीवुड अतिरिक्त निदेशक फिल्म इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई है।

 

लंबे अर्से के बाद जिला चंबा में किसी फिल्म की शुटिंग होने जा रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि जिला प्रकार से चलो चंबा अभियान व चंबा अचंभा के तहत जिला चंबा की खूबसूरत वादियो व अनछुए क्षेत्रों को उजागर करने के लिए जिला प्रशासन ने जो अथक प्रयास किए हैं वे आज फलीभूत होते नजर आ रहे हैं।

 

हॉलीवुड फिल्म निर्माता काफी अरसे के बाद उपरांत आ रहे हैं फिल्म शूटिंग के लिए। हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला के आस पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे। जिसकी अनुमति अतिरिक्त निदेशक फिल्म इनफॉरमेशन एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई है।

 

हॉलीवुड में पांगी की खूबसूरती दिखेगी,15 से फिल्म शुटिंग शुरू

जिला चंबा की खूबसूरत वादियां

 

हॉलीवुड फिल्म निर्माता भी इस क्षेत्र की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर विश्व पर्यटन मानचित्र पर उजागर करने को लेकर उत्सुक है। उपयुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने कहा की हॉलीवुड फिल्म आइस रोड 2 रोड ऑफ द स्काई की 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जिला के आस पास व पांगी क्षेत्र के दृश्य फिल्माए जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की सड़कों में इस दिन दौड़ेंगी बालिकाएं।

 

फिल्म शूटिंग के संदर्भ में उपायुक्त ने फिल्म शूटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक, वन विभाग के अधिकारियों व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी आवश्यक कदम उठाने व सहयोग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के युवा यहां प्राप्त कर रहें प्रशिक्षण। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *