×
11:19 am, Thursday, 3 April 2025

आदेश: विधानसभा अध्यक्ष ने पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच क्षतिग्रस्त भाग का निरीक्षण किया,यह आदेश दिया

चंबा, ( विनोद ): एनएच पठानकोट-चंबा-भरमौर मार्ग क्षतिग्रस्त बग्गा व लोथल भाग पर आरसीसी तकनीक के आधार पर बने। ताकि भविष्य में क्षेत्र वासियों को इस प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया रविवार को बीते दिनों हुए भारी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए उक्त सड़क हिस्सों का जायजा लेने के दौरान यह आदेश किए।

 

एनएचपीसी व एनएच को निर्देश

उन्होंने इस कार्य को राष्ट्रीय जलविद्युत निगम एवं लोक निर्माण विभाग की एनएच इकाई को यह निर्देश दिए। इस मौके पर भरमौर विधायक डॉ. जनकराज सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से संपूर्ण प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी अवसंरचनाओं को काफी क्षति पहुंची है। इस प्राकृतिक आपदा से पूरे प्रदेश में अब तक 4 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रारंभिक तौर पर नुकसान का आकलन किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा की धरोहर करोड़ों में निलाम, इस पैसे से होगा यह इंतजाम।

 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एक उचित व्यवस्था बनाकर प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करेगी। भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जिला में विभिन्न विभागीय परिसंपत्तियों एवं परियोजनाओं के अंतर्गत सड़क सुविधा, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की पुनः बहाली को लेकर किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपायुक्त को ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को भी कहा।

 

ये भी पढ़ें: पठानकोट-चंबा-भरमौर मार्ग यहां तक खुला।

 

ये रहे मौजूद

इस दौरान जिला परिषद सदस्य अनिल शर्मा, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक सुरजीत भरमौरी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, जल शक्ति विभाग के राजेश मोगरा, अधिशासी अभियंता एनएच संजीव महाजन, एनएचपीसी से प्रबंधक उमेश नंद, दिनेश त्यागी, अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: एनएच को लेकर डीसी के आदेश।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

आदेश: विधानसभा अध्यक्ष ने पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच क्षतिग्रस्त भाग का निरीक्षण किया,यह आदेश दिया

Update Time : 07:14:05 pm, Sunday, 16 July 2023
चंबा, ( विनोद ): एनएच पठानकोट-चंबा-भरमौर मार्ग क्षतिग्रस्त बग्गा व लोथल भाग पर आरसीसी तकनीक के आधार पर बने। ताकि भविष्य में क्षेत्र वासियों को इस प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया रविवार को बीते दिनों हुए भारी भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए उक्त सड़क हिस्सों का जायजा लेने के दौरान यह आदेश किए।

 

एनएचपीसी व एनएच को निर्देश

उन्होंने इस कार्य को राष्ट्रीय जलविद्युत निगम एवं लोक निर्माण विभाग की एनएच इकाई को यह निर्देश दिए। इस मौके पर भरमौर विधायक डॉ. जनकराज सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारी बारिश एवं बादल फटने की घटनाओं से संपूर्ण प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी अवसंरचनाओं को काफी क्षति पहुंची है। इस प्राकृतिक आपदा से पूरे प्रदेश में अब तक 4 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रारंभिक तौर पर नुकसान का आकलन किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा की धरोहर करोड़ों में निलाम, इस पैसे से होगा यह इंतजाम।

 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एक उचित व्यवस्था बनाकर प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करेगी। भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जिला में विभिन्न विभागीय परिसंपत्तियों एवं परियोजनाओं के अंतर्गत सड़क सुविधा, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति की पुनः बहाली को लेकर किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने उपायुक्त को ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को भी कहा।

 

ये भी पढ़ें: पठानकोट-चंबा-भरमौर मार्ग यहां तक खुला।

 

ये रहे मौजूद

इस दौरान जिला परिषद सदस्य अनिल शर्मा, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के निदेशक सुरजीत भरमौरी, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दिवाकर पठानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, जल शक्ति विभाग के राजेश मोगरा, अधिशासी अभियंता एनएच संजीव महाजन, एनएचपीसी से प्रबंधक उमेश नंद, दिनेश त्यागी, अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: एनएच को लेकर डीसी के आदेश।