चंबा का ऐतिहासिक चौगान 5 माह के लिए बंद, इस दिन के बाद कोई पांव तक नहीं धर पाएगा

चंबा, ( विनोद ): चंबा का ऐतिहासिक चौगान प्रत्येक गतिविधि के लिए प्रतिबन्धित कर दिया गया है। उपायुक्त चंबा ने शनिवार को इस बारे में सूचना जारी करते हुए कहा कि चौगान के भाग-1 में अगले पांच माह तक पूरी तरह से प्रत्येक प्रकार की गतिविधियां प्रतिबन्धित रहेंगी।

 

यूं तो इस चौगान भाग को रखरखाव से संबंधित कार्यों और इसे हरा-भरा बनाए रखने को लेकर हर वर्ष 15 नवंबर से इसे आवाजाही व अन्य गतिविधियों के लिए पूरी तरह से प्रतिबन्धित कर दिया जाता है लेकिन इस बार जिला प्रशासन इस प्रक्रिया को 1 दिसंबर को अंजाम देने जा रहा है। यानी अबकी बार चौगान को 15 दिन देरे से बंद किया जा रहा है।

उपायुक्त चंबा डीसी राणा द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि 1 दिसंबर से ऐतिहासिक चंबा चौगान को सभी गतिविधियों के आयोजन हेतू बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर 2022 से लेकर जिला मुख्यालय स्थित चौगान भाग-1 को 14 अप्रैल 2023 तक बंद रखा जाएगा। चौगान में अब किसी भी तरह की गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा।

 

ये भी पढ़ें: अब जिला चंबा के इस क्षेत्र में चलेगा पिला पंजा।

 

गौरतलब है कि चंबा के ऐतिहासिक चौगान को हर साल सर्दियों के सीजन के दौरान हर तरह की गतिविधि के लिए बंद रखा जाता है, ताकि चौगान का रखरखाव सुनिश्चित हो और इसे फिर से हरा-भरा बनाया जा सके। उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से सहयोग का आह्वान भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *