himachal देश का पहला धुंआ मुक्त राज्य बना-पठानिया

वन मंत्री बोले अब तक 38 हजार 271 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : himachal देश में ऐसा पहला राज्य है जो धुआं मुक्त हुआ है। वन मंत्री हिमाचल राकेश पठानिया ने चंबा में आयोजित गृहणी सुविधा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

 

उन्होंने यह भी कहा कि महंगी गैस का जो प्रचार चल रहा था उसको प्रदेश सरकार द्वारा यह मुंह तोड़ जवाब दिया गया है। वन मंत्री के अनुसार इस योजना के माध्यम से हिमाचल में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अब तक 38 हजार 271 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इस कार्य पर प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ 56 लाख रुपए व्यय किए गए।

 

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को दो अतिरिक्त गैस सिलेंडर रिफिल की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसके तहत 31 हजार 768 लाभार्थियों को पहला जबकि 11 हजार 585 लाभार्थियों को दूसरा सिलेंडर रिफिल करवा कर लाभान्वित किया गया।

 

ये भी पढ़ें: इस दिन होगा मणिमहेश स्नान।

 

इससे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को कुल्लू जिला में आयोजित मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से संवाद के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव कवरेज को जनजातीय भवन बालू में एलइडी वॉल के माध्यम से प्रसारित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चंबा की लाभार्थी उषा कुमारी से संवाद किया और सभी जिला वासियों को बधाई दी।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में गाड़ी गिरी चार की जान गई।

 

राकेश पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इसका आरंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया है। प्रदेश में इस योजना के सफल कार्यान्वयन से निकले सकारात्मक परिणामों के शोकेस पर आधारित इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *