आज बंद रहेंगे जिला चंबा के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, भारी बारिश व बाढ़ की चेतावनी

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने जिला चंबा में बाढ़ व भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए जिला चंबा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सोमवार तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। जिला मजिस्ट्रेट एवं चेयरमैन जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी चंबा अपूर्व देवगन ने देर शाम को यह आदेश जारी किए।

 

रविवार देर शाम को जारी इन आदेशों के अनुसार सोमवार यानी 17 जुलाई को जिला चंबा के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी सोमवार व मंगलवार को जिला चंबा में भारी बारिश होने व बाढ़ आने की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

 

रविवार देर शाम को अपूर्व देवगन जिला मजिस्ट्रेट एवं चेयरमैन डीडीएमए(DDMA) जिला चंबा ने जारी अपने आदेश में कहा है कि भारतीय मौसम विभाग द्वारा मौसम को लेकर जारी सभी अलर्ट को देखते हुए जिला चंबा के किसी भी अवांछित घटना से बचने के लिए जरूर निवारक उपाय करने की सख्त जरूरत है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा के सैकड़ों गांव अंधेरे की चपेट में।
 
इस बात को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोमवार को जिला चंबा के आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अपूर्व देवगन ने बताया कि इन आदेशों को अमलीजामा पहनाने को जिला कार्यक्रम अधिकारी( ICDS )  को निर्देश जारी कर दिए है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चिट्टा की खेप सहित दो गिरफ्तार।
 
गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान जिला चंबा में मौसम खराब रहेगा तो वहीं सोमवार व मंगलवार को जिला चंबा में भारी वर्षा होने व बाढ़ आने की आशंका जताई गई है। बीते दिनों जिला चंबा में हुई भारी बारिश व नदी-नालों में आई बाढ़ की वजह से प्रभावित जनजीवन अभी तक पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौटा है। ऐसे में एक बार फिर से जिला चंबा में यलो अलर्ट की चेतावनी चिंता पैदा करती है।

 

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने एनएच चंबा-भरमौर का दौरा किया।