×
2:53 am, Friday, 4 April 2025

जिला चंबा में दो दिनों में 20 करोड़ का नुक्सान, 1 व्यक्ति की मौत, 31 पशुधन हानि-अपूर्व देवगन

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में बरसात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जारी बरसात में चंबा को 20 करोड़ का नुक्सान पहुंचा है और यह नुक्सान बीते रविववार व सोमवार को पहुंचा है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि बीते 13 और 14 अगस्त को विभिन्न विभागीय कार्य योजनाओं व राष्ट्रीय उच्च मार्ग को भारी क्षति पहुुंची।

 

उन्होंने बताया कि बारिश से उपमंडल भटियात, चंबा और डलहौजी के तहत बाधित सड़कों, विद्युत आपूर्ति और पेयजल योजनाओं को सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 13 और 14 अगस्त को बारिश के कारण भटियात उपमंडल में एक मानव जीवन की क्षति हुई है तो पशुधन मामले में उपमंडल चंबा के तहत 26 तथा भटियात में 5 मामले सूचित हुए हैं।

 

उपमंडल चंबा में 1 व भटियात के तहत 30 कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है जबकि 10 कच्चे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि भटियात उपमंडल में इस दौरान यहां 14 पक्के घर आंशिक तौर पर जबकि 6 पक्के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उपमंडल डलहौजी के तहत 13 और 14 अगस्त को  दो कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान की सूचना भी प्राप्त हुई है।

 

ये भी पढ़ें: केंद्र हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे।

 

अपूर्व देवगन ने यह भी बताया कि उपमंडल भटियात के तहत ही 13 और 14 अगस्त को  भारी बारिश के कारण एक दुकान, 3 महिला मंडल भवन, तीन स्कूल भवन, चार वाहन, तीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 6 पटवार सर्कल और 80 रिटेनिंग वॉल, 60 के करीब भूमि से संबंधित मामलों के नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है।

 

ये भी पढ़ें: पीएम के खिलाफ कैबिनेट मंत्री ने चौकाने वाला ब्यान दिया।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

जिला चंबा में दो दिनों में 20 करोड़ का नुक्सान, 1 व्यक्ति की मौत, 31 पशुधन हानि-अपूर्व देवगन

Update Time : 06:10:43 pm, Wednesday, 16 August 2023
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में बरसात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जारी बरसात में चंबा को 20 करोड़ का नुक्सान पहुंचा है और यह नुक्सान बीते रविववार व सोमवार को पहुंचा है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि बीते 13 और 14 अगस्त को विभिन्न विभागीय कार्य योजनाओं व राष्ट्रीय उच्च मार्ग को भारी क्षति पहुुंची।

 

उन्होंने बताया कि बारिश से उपमंडल भटियात, चंबा और डलहौजी के तहत बाधित सड़कों, विद्युत आपूर्ति और पेयजल योजनाओं को सुचारू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 13 और 14 अगस्त को बारिश के कारण भटियात उपमंडल में एक मानव जीवन की क्षति हुई है तो पशुधन मामले में उपमंडल चंबा के तहत 26 तथा भटियात में 5 मामले सूचित हुए हैं।

 

उपमंडल चंबा में 1 व भटियात के तहत 30 कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है जबकि 10 कच्चे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि भटियात उपमंडल में इस दौरान यहां 14 पक्के घर आंशिक तौर पर जबकि 6 पक्के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उपमंडल डलहौजी के तहत 13 और 14 अगस्त को  दो कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान की सूचना भी प्राप्त हुई है।

 

ये भी पढ़ें: केंद्र हिमाचल की आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे।

 

अपूर्व देवगन ने यह भी बताया कि उपमंडल भटियात के तहत ही 13 और 14 अगस्त को  भारी बारिश के कारण एक दुकान, 3 महिला मंडल भवन, तीन स्कूल भवन, चार वाहन, तीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 6 पटवार सर्कल और 80 रिटेनिंग वॉल, 60 के करीब भूमि से संबंधित मामलों के नुकसान की सूचना प्राप्त हुई है।

 

ये भी पढ़ें: पीएम के खिलाफ कैबिनेट मंत्री ने चौकाने वाला ब्यान दिया।