जिला चंबा में लाखों के स्वर्ण आभूषण चोरी, पुलिस जांच शुरू,परिवार मकान की निचली मंजिल में सोया रहा

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के भटियात में लाखों के स्वर्ण आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। प्रभावित परिवार ने वीरवार को पुलिस थाना चुवाड़ी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी के दायरे में आने वाले गांव भोलग डाकघर जतरूंण तहसील भटियात जिला चंबा में यह चोरी की घटना घटी। शिकायतकर्ता पुन्नू पुत्र होशियार सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात को वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर की निचली मंजिल में सोया हुआ था और मकान की दूसरी मंजिल खाली थी।

दूसरी मंजिल के एक कमरे में मौजूद गोदरेज की अलमारी में सोने के आभूषण रखे हुए थे जिसमें एक सोने का हार, तीन सोने की अंगूठियां, 2 सोने के कड़े, एक सोने का मंगलसूत्र व एक सोने का बालू-टिक्का शामिल था। पुन्नू राम ने कहा कि बुधवार की परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे लेकिन वीरवार की सुबह जब घर की ऊपरी मंजिल में गए तो पाया कि सोने के गहनों वाला कमरा खुला पड़ा था।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा का युवक चरस के साथ पकड़ा।

 

 

भीतर जाकर देखा तो गोदरेज की अलमारी खुली पड़ी थी और उसके भीतर रखे सोने के आभूषण चोरी हो चुके थे। पुलिस के अनुसार चोरों ने इस कदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि मकान के निचली मंजिल में सोए परिवार को उसकी कोई भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल चोरी की इस घटना की जांच करने में जुटी हुई है।