जिला चंबा में निशुल्क कृत्रिम अंग व उपकरणों के लिए आकलन शिविर आयोजित होगा। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने बताया कि 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वालों को इसका लाभ मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए नोडल अधिकारियों से संपर्क करने को कहा।
चंबा, ( विनोद ): भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों के लिए जिला चंबा के विभिन्न स्थानों पर आकलन शिविरों (असेसमेंट कैंपस) का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला से संबंधित दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कानों के उपकरण, क्रेचज, वाकिंग स्टिक इत्यादि लगाने का आकलन किया जाएगा।
डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने यह जानकारी दी। उन्होंने सभी पात्र दिव्यांगजनों से आग्रह किया है कि वह इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को चंबा तथा भरमौर के खंड विकास अधिकारी कार्यालय चंबा में आकलन शिविर आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें: रात के अंधेरे में चिट्टा लेकर जाते दो युवक पकड़े।
12 को तीसा के विश्राम गृह तथा उपमंडल भटियात के तहत अंबेडकर भवन चुवाड़ी में 13 दिसंबर को शिविर लगेगा।14 दिसंबर को उपमंडल सलूणी के खंड विकास अधिकारी कार्यालय सलूणी तथा डलहौजी उपमंडल के तहत 15 दिसंबर को सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत बनीखेत (पधर) में शिविर आयोजित होगा। 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले पात्र व्यक्ति इन शिविरों में भाग ले सकते हैं।