भरमौर,( ओपी शर्मा ): हिमाचल के पूर्व कांग्रेस नेता के सब्र का पैमाना छलका है जिसका प्रमाण उस समय देखने को मिला जब उक्त कांग्रेसी नेता ने भरमौर bjp mla के साथ प्रशासन को चेतावनी दे ड़ाली। भरमौरी के इस रूख को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब वह अपने राजनैतिक विरोधियों के खिलाफ चुप्पी साधे रखने के मूड़ में नहीं है।
भरमौर के केंद्र में खुलेगा राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल
पूर्व कांग्रेस नेता ठाकुर सिंह भरमौरी ने भरमौर में खुलने वाले डे-बोर्डिंग स्कूल को लेकर प्रशासन जल्दबाजी न दिखाने की हिदायत दी। भरमौरी ने कहा कि यह स्कूल भरमौर विधानसभा क्षेत्र के केंद्र में खोला जाएगा ताकि पूरे विधानसभा क्षेत्र के बच्चों को इस स्कूल का लाभ प्राप्त हो न कि एक कोने में खोला जाए।
भाजपा विकास विरोधी-भरमौरी
भरमौरी ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। भरमौर के विकास को लेकर जहां पूर्व भाजपा सरकार पर हमला किया तो साथ ही वर्तमान विधायक को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आए दिन वर्तमान विधायक उनके बेटे तथा उनके खिलाफ बोलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ठाकुर सिंह भरमौरी सिवाए भगवान और भरमौर विधानसभा क्षेत्र की जनता को छोड़ और किसी से नहीं डरता है।
ये भी पढ़ें: भरमौर विधायक पर अमित भरमौरी के शब्द बाण।
भरमौर विधायक को लिया आडे़ हाथों
उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक अक्सर यह कहते नहीं थकते है कि उन्होंने बाप-बेटे की राजनीति को समाप्त कर दिया है। भरमौरी ने कहा कि वह शायद यह भूल चुके हैं कि उन्हें अभी राजनीति में आए महज तीन-चार माह ही हुए है जबकि ठाकुर सिंह भरमौरी वर्षों से राजनीति के क्षेत्र में है। ठाकुर सिंह भरमौरी की राजनीति को खत्म करना उसके वश की बात नहीं है।
ये भी पढ़ें: चुराह में महिला का शव मिला।
भाजपा शासन में कांग्रेस की पट्टिकाओं को तोड़ने का काम हुआ
पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के शासनकाल में भरमौर विधानसभा का विकास पूरी तरह से रुका रखा लेकिन उस दौरान भरमौर में कांग्रेस के शासन काल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व ठाकुर सिंह की लगी पट्टिकाओं को तोड़ने का कार्य खूब हुआ।
ये भी पढ़ें : चंबा के कांग्रेस हाथों में मशाले लेकर सड़क पर उतरी।
कोविड काल में करोड़ों का घपला हुआ
पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि कोविड काल के दौरान उस वक्त करोड़ों का घपला हुआ। उस दौरान आज का नेता उस दौरान सरकारी सेवा में था। उन्होंने कहा कि अपने शासनकाल के दौरान भाजपा नेता को उन्होंने सरकारी नौकरी दिलाई थी तो साथ ही शिमला में अपने पास रखा था। आज वह उन सब बातों को भूल चुका है और व्यक्तिगत टिप्पणियां उन पर तथा उनके परिवार पर कर रहा है।