Forest Rights Act 2006 meeting in Chamba : चंबा में वन अधिकार अधिनियम 2006 से संबंधित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने अध्यक्षता की और ग्रामसभा बारे बताया।
चंबा, ( विनोद ) : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला चंबा में वन अधिकार अधिनियम से संबंधित मामलों को लागू करने बारे विभिन्न कानूनी पहलुओं बारे विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि 7 जुलाई को जिला चंबा की सभी ग्राम पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं की बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत के अंतर्गत वन अधिकार(forest rights) अधिनियम से संबंधित लंबित मामलों को मान्यता देने बारे पहला एजेंडा(Agenda) होगा।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ इन मामलों की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी तथा इसे निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा। उपायुक्त(Deputy Commissioner) चंबा ने बताया कि इस संबंध में सभी उपमंडलाधिकारी (ना) तथा मंडल वन मंडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : हर माह जिला में प्रमुख्ता से होगा यह काम।
उन्होंने बताया कि वन अधिकार अधिनियम(Forest Rights Act) के तहत व्यक्तिगत तथा सामूहिक मामलों को नियम के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इस अवसर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा,एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, मुख्य वन अरनयपाल अभिलाष दामोदरन, जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद, डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार ,डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन , सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : बरसात की तैयारियों को लेकर डीसी के यह आदेश जारी।