Chamba News : चुराह में आग की घटना में 6 कमरों का तीन मंजिला मकान जला, लाखों की संपत्ति स्वाहा

Fire incident house burnt in Churah

Fire incident house burnt in Churah : हिमाचल के चुराह में आग की घटना में 6 कमरों का तीन मंजिला मकान जला। आग की घटना में लाखों रुपए संपत्ति स्वाहा। प्रभावित परिवार को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के उपमंडल चुराह की ग्राम पंचायत देवीकोठी के गांव देवीकोठी में देर रात भीषण अग्निकांड(massive fire) से तीन मंजिला मकान जला(house burnt)। इस मकान में 6 कमरे तो जो पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गए। प्रथम दृष्टि में इस आग की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जल गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को जब प्रभावित कर्म सिंह पुत्र दुर्गा गांव ढरियाला अपने परिवार सहित दूसरे घर में मौजूद था तो अचानक से घर के भीतर से आग के धुएं के गुब्बार(smoke balloons) उठने शुरू हुए। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आग की प्रबल लपटों ने पूरे मकान को घेर लिया। ग्रामीण ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

मकान में आग लगने की घटना के बारे में कर्म सिंह व उनके परिवार को सूचित किया गया जिसके चलते कर्म सिंह व उसके परिवार को अन्य सदस्य तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा उनका 6 कमरों वाला लकड़ी से बना स्लेट पोश मकान(slate clad house) पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुका था। बावजूद इसके सभी ने मिलकर आग(fire) बुझाने का लेकिन लकड़ी का मकान बने होने की वजह से आग पूरी तरह से फैल गई।

ग्रामीण बाल्टियों के जरिये पानी फैंककर आग की लपटे(flames of fire) बुझाने में काफी देर तक प्रयासरत रहे तो साथ ही मिट्टी फेंक कर भी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। ग्रामीणों का अथाह प्रयास उस वक्त बेकार चली गई जब आग से मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। मंगलवार को पंचायत प्रधान ने उपमंडल प्रशासन को आग की घटना बारे बताया। पटवारी ने मौके पर पहुंच कर नुकसान(Loss) का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में चाकू मार कर युवक की हत्या।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित परिवार(affected families) के सदस्यों सहित ग्रामीणों के ब्यान दर्ज किए। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे घटी और घर में कोई भी नहीं होने की वजह से मकान के भीतर रखा सारा सामान जल गया। कर्म सिंह वर्तमान में टेपा में सरकारी राशन डिपो(Government Ration Depot) का संचालक और देवीकोठी में उसका पुश्तैनी मकान था जो आग की भेंट चढ़ा। 

ये भी पढ़ें : आज से हिमाचल के यह मंत्री जिला चंबा के दौरे पर पधार रहे।

Related Posts