×
10:33 pm, Friday, 4 April 2025

Chamba News : सलूणी के गांवों में भालू का अटैक, डरे सहमे ग्रामीणों की वन विभाग से मांग

fear bear in Salooni People scared , bear killed 4 chickens

fear bear in Salooni People scared : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में भालू का आतंक बना हुआ है। ग्रामीण बुरी तरह से डरे सहमे हुए हैं। लोगों अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका के बीच शाम होते ही अपने घरों में कैद होने काे मजबूर है।

सलूणी,( दिनेश ) : इन दिनों जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के लोहानी, गुमरा व मल्ला गांव के लोगों के मन में भालू का खौफ (fear of bear) बना हुआ है। वजह यह है कि रात के समय भालू ने गांव में पहुंच कर न सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचाया बल्कि एक गौशाला की खिड़की तोड़ भीतर घुसकर मुर्गों की दावत उड़ाई जिस वजह से लोहानी गांव के विजय कुमार को आर्थिक नुकसान(economic loss) पहुंचा। ग्रामीणों में इस घटना के बाद से खौफ का माहौल बना हुआ है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे गांव के लोगों की उस वक्त नींद खुल गई जबकि गौशाला में बंधे मवेशियों ने शोर मचाया। शशिकांत पुत्र घिंद्रदत्त ने बताया कि शंका(doubt) होने पर वह तथा ग्रामीण इकट्ठा होकर गौशाला(cowshed) की तरफ गए तो उन्होंने पाया कि भालू लोहे के बने मुर्गी खाने को तोड़ने में जुटा हुआ था। ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो खुद को मुसीबत में पाता देखकर भालू वहां से भाग खड़ा हुआ। 

भालू के इस हमले में विजय कुमार पुत्र निधिया राम के मुर्गों को भालू ने अपनी दावत बनाकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि लोहाणी-सलूणी के बीच घना जंगल है। जहां से हर दिन लोहाणी,मल्ला व गुमरा के लोग आवाजाही करते है। यही नहीं लोहाणी, मल्ला, गुमरा आदि गांव के बच्चे सलूणी(salooni) स्कूल जाते हैं। ऐसे में भालू की इस मौजूदगी से लोगों में किसी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें : लोहाणी के लोगों ने इस काम को दिया अंजाम।

लखरल पंचायत उपप्रधान रवि शर्मा का कहना है कि भालू ने कई सेबों के पेड़(apple trees) तोड़े। लोगों ने वन विभाग(Forest department) से मांग की है कि वह भालू को पकड़ने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए।उन्होंने कहा कि इस मामले को वन मंडल चुराह(Churah) बिल्कुल भी हलके में न ले ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की अप्रिय घटना(Event) का सामना न करना पड़े। 

ये भी पढ़ें : पांगी की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने यह आदेश दिए।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : सलूणी के गांवों में भालू का अटैक, डरे सहमे ग्रामीणों की वन विभाग से मांग

Update Time : 08:37:40 pm, Thursday, 27 June 2024

fear bear in Salooni People scared : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में भालू का आतंक बना हुआ है। ग्रामीण बुरी तरह से डरे सहमे हुए हैं। लोगों अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका के बीच शाम होते ही अपने घरों में कैद होने काे मजबूर है।

सलूणी,( दिनेश ) : इन दिनों जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के लोहानी, गुमरा व मल्ला गांव के लोगों के मन में भालू का खौफ (fear of bear) बना हुआ है। वजह यह है कि रात के समय भालू ने गांव में पहुंच कर न सिर्फ फसलों को नुकसान पहुंचाया बल्कि एक गौशाला की खिड़की तोड़ भीतर घुसकर मुर्गों की दावत उड़ाई जिस वजह से लोहानी गांव के विजय कुमार को आर्थिक नुकसान(economic loss) पहुंचा। ग्रामीणों में इस घटना के बाद से खौफ का माहौल बना हुआ है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 11 बजे गांव के लोगों की उस वक्त नींद खुल गई जबकि गौशाला में बंधे मवेशियों ने शोर मचाया। शशिकांत पुत्र घिंद्रदत्त ने बताया कि शंका(doubt) होने पर वह तथा ग्रामीण इकट्ठा होकर गौशाला(cowshed) की तरफ गए तो उन्होंने पाया कि भालू लोहे के बने मुर्गी खाने को तोड़ने में जुटा हुआ था। ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो खुद को मुसीबत में पाता देखकर भालू वहां से भाग खड़ा हुआ। 

भालू के इस हमले में विजय कुमार पुत्र निधिया राम के मुर्गों को भालू ने अपनी दावत बनाकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि लोहाणी-सलूणी के बीच घना जंगल है। जहां से हर दिन लोहाणी,मल्ला व गुमरा के लोग आवाजाही करते है। यही नहीं लोहाणी, मल्ला, गुमरा आदि गांव के बच्चे सलूणी(salooni) स्कूल जाते हैं। ऐसे में भालू की इस मौजूदगी से लोगों में किसी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें : लोहाणी के लोगों ने इस काम को दिया अंजाम।

लखरल पंचायत उपप्रधान रवि शर्मा का कहना है कि भालू ने कई सेबों के पेड़(apple trees) तोड़े। लोगों ने वन विभाग(Forest department) से मांग की है कि वह भालू को पकड़ने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए।उन्होंने कहा कि इस मामले को वन मंडल चुराह(Churah) बिल्कुल भी हलके में न ले ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की अप्रिय घटना(Event) का सामना न करना पड़े। 

ये भी पढ़ें : पांगी की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने यह आदेश दिए।