एकीकृत कीट प्रबंधन को सलूणी में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

सलूणी, ( दिनेश ): नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एक्सटेंशन एंड मैनेजमेंट हैदराबाद द्वारा एकीकृत कीट प्रबंधन को लेकर सलूणी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह शिविर 5 दिनों तक चलेगा। इस शिविर में सलूणी क्षेत्र के जागरुक व युवा किसान भाग ले रहे है।

 

जिला चंबा के विकास खंड सलूणी में आयोजित इस कृषि प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के 28 जागरूक तथा युवा किसान भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण शिविर कृषि विभाग सलूनी द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एक्सटेंशन एंड मैनेजमेंट हैदराबाद के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

 

 

इस प्रशिक्षण शिविर के बाद किसान अपनी फसलों को कम खर्च में उचित कीट प्रबंधन से अपनी फसलों को बचाकर अधिक आमदनी ले सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। शिविर में मुख्य रूप से कंधवारा से राम सिंह, मंजीर से ओंकार सिंह, दिघाई से शिव कुमार, जवांश से रेहान मागरा, पंजारा से तिलक राज, डनून से विशाल हीर, तेलका से ओम प्रकाश आदि शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चंबा के युवा इन कार्यों को अंजाम दे रहे।

 

इन्होंने प्रशिक्षित किया
प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए एस.एम.एस. डाॅ पवन सैनी, कृषि विकास अधिकारी राजेश कुमार, प्यारे लाल, रविंद्र कुमार, हेम राज तथा कृषि प्रसार अधिकारी अजय कुमार, ज्ञान और आत्मा से बी.टी.एम. संदीप कुमार ए.टी. एम. प्रदीप कुमार, दीपक कुमार व साहिल शामिल रहे।

 

इस तारीख तक चलेगा शिविर
गौर हो कि यह शिविर 3 जनवरी को शुरू हुआ जो कि 8 जनवरी तक चलेगा। निसन्देह इस प्रकार के शिविर में भाग लेने से क्षेत्र के किसानों को काफी तकनीकी जानकारी हासिल होगी जिसके चलते यहां के किसान अपनी नगदी फसलों को कीटों से बचाने में कामयाबी हासिल कर होने वाले नुक्सान से राहत पाने में सफल हो सकेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *