जिला कारागार एवं सुधार गृह चम्बा में “मीठा जहर” पेश किया,चिट्टा के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताई

चंबा,( विनोद ): जिला कारागार एवं सुधार गृह चम्बा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजपुरा कारागार एवं सुधार गृह के सहायक अधीक्षक विशाल डोगरा इस मौके पर मौजूद रहे। “सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस महत्वाकांक्षी जागरूकता कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। 

 

समाज के सभी वर्ग इसके खिलाफ एकजुट हो-डोगरा

इस मौके पर डोगरा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में यह आवश्यक हो गया है कि समाज के सभी वर्ग नशे के विरुद्ध एकजुट हो जाएं ताकि भारत के भविष्य की नई पीढ़ी नशा मुक्त भारत में आंखें खोलकर देश की उन्नति और तरक्की में अपनी सहभागिता निभा सके।

 

उड़ता पंजाब के बाद हिमाचल की बारी

सहायक कारागार अधीक्षक चंबा विशाल डोगरा ने कहा कि “उड़ता पंजाब के पश्चात विगत कुछ वर्षों से हिमाचल प्रदेश में भी चिट्टा (chitta) जैसे अति जानलेवा नशीले पदार्थ का प्रचलन बढ़ा है। इसकी लत सीधे-सीधे मौत को दावत है। उन्होंने ये भी कहा कि यह अत्यंत सुखद अनुभव है कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए पुलिस विभाग पूर्ण सजगता और कर्मठता से नशा माफिया पर निरंतर शिकंजा कस रहा है।

 

ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य जिला चंबा के इस डिवीजन से नाखुश।

 

केंद्र व प्रदेश का आभार जताया

बहुमूल्य मानव जीवन में उल्लास-उमंग के रंग भरने और शालीनता के साथ जीवन जीने की सलाह देते हुए साथ में उन्होंने सलाखों के पीछे जीवन वास्तविकता की बात भी कही। विशाल डोगरा ने इस मौके पर केंद्र व प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर चलते रहने चाहिए ताकि नशे के भ्रम जाल में लिप्त लोगों को इससे दूर रखने के प्रयास फलीभूत हो सके।
Positive: चम्बा में नशा मुक्त भारत के तहत मीठा जहर पेश किया

मीठा जहर का मंचन देखते।

ये भी पढ़ें: हिमाचल के लोनिवि पर इतने करोड़ रुपए की देनदारी बाकी।

 

विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी

विभागीय प्रतिनिधि सुरेश ठाकुर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नशा निवारण अभियान के अंतर्गत संचालित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नशा निवारण रैलियां, कवि सम्मेलन, भाषण, नारा लेखन, चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताओं के अलावा हॉर्डिंग्स के माध्यमों से भी आम जनमानस को नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाता है।

 

ये भी पढ़ें: वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोले चंबा mla।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *