हिमाचल लोक निमार्ण विभाग पर 400 करोड़ की बकाया देनदारी-विक्रमादित्य सिंह

चंबा,( विनोद ): हिमाचल लोक निमार्ण विभाग पर 400 रुपए की देनदारी है। हिमाचल लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंबा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बात कही। उन्होंने माना कि हिमाचल में कई जगहों पर बजट की समस्या पेश आ रही है जिसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

लोनिवि मंत्री बोले दोषी ठेकेदारों की लिस्ट बनानेे के आदेश दिए
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की कार्य गुणवत्ता के साथ समझौता करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सरकार ने पहले ही यह चेताया है कि ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जाएगी जो दोषी पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश लोनिवि सचिव व अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे ठेकेदारों की सूची तैयार करे और उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा कि ऐसे ठेकेदारों को कम से कम अगले 5 वर्षों तक हिमाचल के लोक निर्माण विभाग में कोई कार्य न मिलेे।

 

विकास कार्यों को केंद्र से स्वीकृति मिलनी बाकी-सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का चंबा जिला के प्रति विशेष ध्यान है जिस वजह से उन्होंने चंबा के विकास को अपनी प्राथमिकता में शुमार कर रखा है। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को जिला चंबा में अंजाम देने की अपने तीन दिवसीय जिला चंबा के दौरे के दौरान बात कही है उनके लिए केंद्र से स्वीकृति मिलनी है। ऐसे में जब तक केंद्र इन योजनाओं को स्वीकृति प्रदान नहीं करती है तब तक इन्हें अंजाम देना मुश्किल है।

 

ये भी पढ़ें: चंबाा में यहां धूमधाम से मना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

 

इस वर्ष के अंत में होगा ग्रामीण ओलंपियाड

विक्रमादित्य ने कहा कि हिमाचल में ग्रामीण ओलंपियाड आयोजित किया जा रहा है। सितंबर-अक्तूबर माह में इसका आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल के करीब 40 हजार ग्रामीण खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने भाजपा नेता से आग्रह किया कि वे प्रदेश के विकास में अपना सहयोग दे।

 

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री संग सीएम भारत-तिब्बत सीमी चौकी पर पहुंचे।

 

भरमौर की प्रत्येक सड़क खुद मौका करूंगा-सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह एक-डेढ़ माह के भीतर भरमौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां की प्रत्येेक सड़क का खुद मौका करेंगेे। अगर कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए तो संबंधित ठेकेदार के साथ-साथ संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री आशा कुमारी, चंबा सदर विधायक नीरज नैयर, पूर्व विधायक चुराह सुरेंद्र भारद्वाज व प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता अमित भरमौरी मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *