नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी आगे आए

नशा मुक्ति को लेकर नव चेतना संचार सोसायटी ने चिंतन किया

बनीखेत, 12 सितंबर (मुकेश कुमार गोल्डी): नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी वर्गों को आगे आना होग। नवचेतना संचार सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को लोक निर्माण ढूंढींयारा बंगला में आयोजित हुई बैठक में यह संस्था के पदाधिकारियों ने यह बात कही। बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष एवं बैली ग्राम पंचायत के उपप्रधान जैसी राम(कैप्टन) ने की।
बैठक में की अहम मुद्दों पर विचार किया गया जिसमें नशा मुक्ति को लेकर विशेष रुप से मंथन किया गया। नशा किस प्रकार युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा और इससे समाज कैसे दूषित हो रहा है इस बात को लेकर चिंता जताई गई। बैठक में शामिल सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि इस दिशा में वे अपने स्तर पर जो प्रभावी कदम उठा सकते हैं उसे अमल में लाया जाएगा।
नशा मुक्ति को लेकर चर्चा करने के बाद संस्था के पदाधिकारी व सदस्य सामूहिक चित्र में।

नशा मुक्ति को लेकर चर्चा करने के बाद संस्था के पदाधिकारी व सदस्य सामूहिक चित्र में।

इस बैठक में लगभग 23 नए सदस्यों ने सोसायटी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्य सीमा चौहान ने इस मौके पर कहा कि इस कार्य के लिए महिलाओं को  आगे आना होगा क्योंकि समाज का यह वर्ग सबसे अधिक प्रभावित होता है। नशे के कारण कई माओं की गोद सुनी होती है तो कई सुहागिनों का सुहाग मिट जाता है।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में गिरने से बचाने के लिए सभी वर्गों को आगे आकर समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाण करना होगा। उन्होंने कहा कि महज सरकार, शासन या फिर पुलिस के सहारे इसे नहीं छोड़ा जा सकता है। जब तक आम आदमी इसके खिलाफ खड़ा नहीं होता है तब तक सरकार, प्रशासन व पुलिस द्वारा इस दिशा में उठाए जाने वाले सभी प्रभावी कदम पूरी तरह से सफल नहीं हो सकते है।
सोसाइटी के उपाध्यक्ष रतन चंद व पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल, शकील अहमद, रोशन लाल, नीरज कुमार तथा सीमा चौहान ने भी बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव रखे। बैठक में संस्था की आगामी बैठक 26 सितंबर को आयोजित करना का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें-  मणिमहेश परिक्रमा करते समय गई जान, शव मिला।