×
3:41 am, Saturday, 5 April 2025

668 ग्राम चरस सहित धरा

युवक जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल का रहने वाला

चंबा, (विनोद): पुलिस ने एक युवक को 668 ग्राम चरस संग धरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसएचओ चंबा शकीनी कपूर ने की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद जब पुलिस ने करोड़ी-पुखरी मार्ग पर नियमित जांच के तहत नाकाबंदी कर रखी थी उस समय उसे यह सफलता मिली।

 

पुलिस दल ने जब एक वाहन को नियमित जांच के तहत रोका हुआ था तो उसी समय एक युवक पैदल करोड़ी पुल की तरफ से आया। उसने अपनी पीठ पर एक बैग उठा रखा है। पुलिस पर जैसे ही उक्त युवक की नजर पड़ी तो वह बुरी तरह से घबरा गया। उसकी इस घबराहट को भांपते हुए पुलिस ने शंका होने पर रोका।

 

युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गोपाल सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव नयाग्रा तहसील भरमौर के रूप में दी। पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो बैग से पुलिस को चरस बरामद हुई। 

पुलिस ने बैग सहित चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी 24 वर्षीय युवक के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट की धरा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें… तीसा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की।
About Author Information

VINOD KUMAR

668 ग्राम चरस सहित धरा

Update Time : 08:56:55 pm, Tuesday, 8 March 2022

युवक जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल का रहने वाला

चंबा, (विनोद): पुलिस ने एक युवक को 668 ग्राम चरस संग धरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसएचओ चंबा शकीनी कपूर ने की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद जब पुलिस ने करोड़ी-पुखरी मार्ग पर नियमित जांच के तहत नाकाबंदी कर रखी थी उस समय उसे यह सफलता मिली।

 

पुलिस दल ने जब एक वाहन को नियमित जांच के तहत रोका हुआ था तो उसी समय एक युवक पैदल करोड़ी पुल की तरफ से आया। उसने अपनी पीठ पर एक बैग उठा रखा है। पुलिस पर जैसे ही उक्त युवक की नजर पड़ी तो वह बुरी तरह से घबरा गया। उसकी इस घबराहट को भांपते हुए पुलिस ने शंका होने पर रोका।

 

युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गोपाल सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव नयाग्रा तहसील भरमौर के रूप में दी। पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो बैग से पुलिस को चरस बरामद हुई। 

पुलिस ने बैग सहित चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी 24 वर्षीय युवक के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट की धरा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें… तीसा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की।