शुक्रवार को चंबा में बैंक निदेशक इलेक्शन 2023 में देसराज ने जीत दर्ज की। दूसरी बार हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चंबा के निदेशक बने। देसराज ने अपने प्रतिद्वंदी को 63 मतों से पराजित किया।
चंबा, ( विनोद ): चंबा में बैंक निदेशक इलेक्शन 2023 में लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर देसराज ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। देसराज अब अगले पांच वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे। हाल ही में उनके निदेशक पद का कार्यकाल पूरा होने के चलते बैंक ने इलेक्शन प्रक्रिया का आयोजन किया था जिसमें माध्यम से नये निदेशक का चुनाव होना था।
इलेक्शन 2023 में 906 वोट पड़े
जानकारी के अनुसार राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चंबा के निदेशक पद की चुनावी प्रक्रिया में 906 सदस्यों ने भाग लेते हुए जबकि मतदाताओं की संख्या 4 हजार 640 है। मतदान प्रतिशत को देखा जाए तो इस चुनाव प्रक्रिया में महज साढ़े 19 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव परिणाम देसराज शर्मा के पक्ष में रहा उसके पक्ष में 479 व शेर सिंह के पक्ष में 416 वोट पड़े।
ये भी पढ़ें: चंबा में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
63 मतों से देसराज शर्मा जीते
देसराज शर्मा के पक्ष में रहा। देसराज शर्मा अपने प्रतिद्वंदी शेर सिंह को 63 मतों से हरा कर लगातार दूसरी बार हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड चंबा का निदेशक बने। इस चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से बैंक के जिला मुख्यालय ओवड़ी में अंजाम दिया गया। देसराज शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय उन मतदाताओं को दिया जिन्होंने देसराज को दूसरी बार जीत दिलाने में सहयोग किया।
ये भी देखें: https://www.youtube.com/watch?v=rRQ8IBxfnJ4