×
10:50 pm, Friday, 4 April 2025

देसराज शर्मा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चंबा के दूसरी बार निदेशक बने

चंबा में बैंक निदेशक इलेक्शन 2023 में विजयी रहे देसराज का फोटो

63 मतों से देसराज शर्मा जीते

देसराज शर्मा के पक्ष में रहा। देसराज शर्मा अपने प्रतिद्वंदी शेर सिंह को 63 मतों से हरा कर लगातार दूसरी बार हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड चंबा का निदेशक बने। इस चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से बैंक के जिला मुख्यालय ओवड़ी में अंजाम दिया गया। देसराज शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय उन मतदाताओं को दिया जिन्होंने देसराज को दूसरी बार जीत दिलाने में सहयोग किया।

ये भी देखें: https://www.youtube.com/watch?v=rRQ8IBxfnJ4
About Author Information

VINOD KUMAR

देसराज शर्मा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चंबा के दूसरी बार निदेशक बने

Update Time : 02:13:02 pm, Saturday, 23 December 2023

63 मतों से देसराज शर्मा जीते

देसराज शर्मा के पक्ष में रहा। देसराज शर्मा अपने प्रतिद्वंदी शेर सिंह को 63 मतों से हरा कर लगातार दूसरी बार हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड चंबा का निदेशक बने। इस चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्वक ढंग से बैंक के जिला मुख्यालय ओवड़ी में अंजाम दिया गया। देसराज शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय उन मतदाताओं को दिया जिन्होंने देसराज को दूसरी बार जीत दिलाने में सहयोग किया।

ये भी देखें: https://www.youtube.com/watch?v=rRQ8IBxfnJ4