मणिमहेश के कमल ताल के पास युवक का शव मिला

मणिमहेश परिक्रमा के दौरान ग्लेशियर की चपेट में आकर मौत होने का अनुमान

भरमौर, 12 सितंबर (ममता ठाकुर): मणिमहेश के कमल ताल के पास एक युवक का शव बरामद हुआ है। माउंटेनियरिंग व पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को भरमौर तक लाने की प्रक्रिया जारी है। भारी बारिश की वजह से इस कार्य को अंजाम देने में दिक्कत पेश आ रही है। उधर मृतक युवक की अभी तक पहुंचान नहीं हो पाई है।
ऐसा माना जा रहा है शायद यह युवक मणिमहेश की परिक्रमा करते हुए कमल ताल पहुंचा होगा और यहां शायद ग्लेशियर की चपेट में आ गया होगा जिस वजह से उसकी मृत्यु हुई है। हालांकि मृत्यु के सही कारणों का पता शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
SP चंबा अरूल कुमार ने इस बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को दीपक बजाज निवासी डल्हौजी अपने साथियों के साथ कल दे शाम को कुगती से होते ही मणिमहेश की परिक्रमा करते हुए कम ताल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दूर ग्लेशियर के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ है।
उन्होंने उसे आवाजे लगाई लेकिन उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। इस वजह से उन्होंने इस बारे में पुलिस प्रशासन को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद माउंटेनियरिंग के 3 व पुलिस के जवानों का एक दल घटना स्थल को रवाना हो गया।
पुलिस को जो सूचना मिली है उसके अनुसार मरने वाले युवक की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच है। शव को भरमौर लाया जा रहा है लेकिन भारी बारिश की वजह से इस शव को रविवार की आधी रात को ही भरमौर पहुंचाया जा सकता है। शव की अभी तक शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए भरमौर अस्पताल में रखा जाएगा।  
ये भी पढ़ें- दशनाम अखाड़ा की छड़ी यात्रा के अगले पड़ाव पर।
            कैदी पुलिस को इस तरह से चकमा देकर फरार हुआ।