धर्म बना प्रेम की राह का रोड़ा,लड़के की हत्या कर 7 टुकड़ों में काटा,हिंदू संगठन सक्रिय हुआ

चंबा, ( विनोद): जिला चंबा में युवक का मर्डर मामला सामने आने के 3 दिन के बाद जिला प्रशासन ने संयुक्त पत्रकारवार्ता के लिए सामने आया और उसने उक्त क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने की बात कही। प्रशासन द्वारा इस मामले पर मंगलवार को बुलाई गई पत्रकार वार्ता को लेकर लोगों का कहना है कि हैरान करने वाली बात है कि जिला चंबा में इस प्रकार के जघन्य अपराध के सामने आने के बाद इतने दिनों बाद जिला प्रशासन ने अपनी चुप्पी तोड़ी।

 

लोगों का कहना था कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इस मामले को लेकर हिंदू संगठन सक्रिय हो गए हैं जिसने जिला प्रशासन को अपनी चुप्पी तोड़ने को मजबूर किया हो। हत्या का यह मामला किसी सामान्य हत्या से जुड़ा हुआ नहीं है। मारे गए युवक के शव को जिस तरह से 7 टुकड़ों में काटा गया है और उसकी वीडियों व फोटो जिस तरह से सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।

 

इस बात ने भी प्रशासन को चिंता में डालने का काम किया है। राहत की बात है कि अभी तक जिला चंबा में शांति का माहौल है लेकिन जिस प्रकार से एक हिंदू संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी किहार में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा गए है उसने हत्या के इस अपराध की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने का काम किया है।

 

डीसी चंबा अपूर्व देवगन ने कहा कि जिला चंबा में शांति का माहौल है तो साथ ही जिला चंबा के लोग समझदार व शांतिप्रिय है। sp चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि सोशल मीडिया में शव की जो फोटो वायर हुई है उन्हें देखकर यह प्रतीत होता है कि यह फोटो पोस्टमार्टम रूप की है।

 

ऐसे में पुलिस ने इस मामले को लेकर कुछ लोगों को डिटेन किया है और पूछताछ जारी है। मामले की पूरी तह तक जाने के बाद पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी और आवश्यकता हुई तो मामला भी दर्ज किया जाएगा। sp चंबा में हत्या के इस मामले को लेकर अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है जिसमें दो नाबालिग शामिल है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढ़ें: भूकंप के कांपा चंबा, लोग घरों से बाहर निकले।

 

उन्होंने इस मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया है और उन्होंने कहा कि जिस दिन युवक की हत्या की गई उस रोज उक्त युवक व नाबालिग लड़की के घरवालों के बीच कुछ कहा सुनी हुई जो बाद में मारपीट में बदल गई।

 

ये भी पढ़ें: चंबा का युवा नेता hrtc का निदेशक बना।

 

गौरतलब है कि 9 जून को जिला चंबा के किहार में एक नाले में युवक की लाश टूकड़ों के रूप में पाई गई। जिसकी जांच पड़ताल करने पर पुलिस ने नाबालिग लड़की सहित उसके परिजनों व रिश्तेदारों को डिटेन किया जिसमें से पांच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या करने तथा शव को टुकड़ों में काटने के लिए प्रयोग में लाई गई कुल्हाड़ी को भी कब्जे में लिया है। आने वाले दिनों में इस मामले को लेकर कुछ और गिरफ्तारियां होने की बात कही जा रही है।
 
ये भी पढ़ें: रैली ऑफ वैली को लेकर प्रशासन का यह दावा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *