प्रशासन सख्त: बनीखेत के होटल-रेस्टोरेंट पर action आदेश जारी, DC चंबा बोले यह बर्दास्त नहीं

चंबा, ( विनोद ): इन दिनों चंबा प्रशासन सख्त रवैया अपनाएं हुए हैं। बीते दिन जहां विकास के मामले को लेकर पांगी के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए तो बुधवार को बनीखेत के होटल-रेस्टोरेंट पर action आदेश जारी किए। ऐसा इसलिए क्योंकि बनीखेत कस्बे के कुछ होटल-रेस्टोरेंट और स्थानीय घरों से निकलने वाली सीवरेज की गंदगी को नाले में फेंका जा रहा है। ऐसे लोगों व होटल-रेस्टोरेंट वालों पर उपायुक्त चंबा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश जारी किए है।
प्रशासन सख्त: बनीखेत के होटल-रेस्टोरेंट पर action आदेश जारी

         DC चंबा बैठक में आदेश देते हुए।

 

उपायुक्त डी.सी. राणा ने बुधवार को जिला मुख्यालय चंबा में आयोजित जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्थानीय निकाय एवं संबंधित विभाग जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाए की राष्ट्रीय हरित अधिकरण ( NGT ) द्वारा निर्धारित मापदंडों और नियमों का अक्षरशः पालन हो।

 

 

ये भी पढ़ें: मनाली में चंबा के युवक की मौत।

 

 

बैठक में जिला में विभिन्न विभागीय परियोजनाओं और अवसंरचनाओं के निर्माण के दौरान निकलने वाले व्यर्थ मलबे के उचित समायोजन को लेकर भी उपायुक्त ने निर्देश दिए। डी.सी. राणा ने बैठक में मौजूद जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित एजेंसी या विभाग व्यर्थ मलबे के उचित समायोजन के लिए उचित स्थल चिन्हित कर सूची एसडीएम को उपलब्ध करवाए।

 

ये भी पढ़ें: पांगी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश।

 

उपायुक्त ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के बनीखेत कस्बे में व्यर्थ पदार्थ निष्पादन संयंत्र लगाने के लिए राष्ट्रीय जल विद्युत निगम को सहयोग करने को कहा। बैठक में  नगर परिषद चंबा, डलहौजी, कैंटोनमेंट बोर्ड डलहौजी, नगर पंचायत चुवाड़ी, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग और पशुपालन विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सीवरेज सुविधा, बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का ब्यौरा भी रखा गया।

 

 

ये भी पढ़ें: लंबे समय से रिक्त पद भरा, राहत की बात।

 

 

ये भी पढ़ें: नशे का सौदागर धरा।

 

इस दौरान जल, वायु, ध्वनि प्रदूषण, अवैध डम्पिंग, अवैध खनन को रोकने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और सिंगल यूज प्लास्टिक, ठोस एवं तरल कचरे का सही निष्पादन सुनिश्चित बनाने से संबंधित आवश्यक पहलुओं पर भी उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता राहुल शर्मा ने बैठक में कार्यवाही का संचालन किया।

 

ये भी पढ़ें: चंबा की महिलाओं के लिए सुनहरा मौका।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *