डल्हौजी क्रिसमस व नव वर्ष को कितनी तैयार

sdm डल्हौजी जगन ठाकुर ने बुलाई बैठक

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): क्रिसमस व नव वर्ष को देखते हुए डल्हौजी प्रशासन ने उक्त दिनों में डल्हौजी में उमड़ने वाले सैलानियों के जमावड़े को लेकर उचित व्यवस्था करने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के चलते बुधवार यानी 23 दिसंबर को उपमंडल मुख्यालय डल्हौजी में एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर करेंगे।

 

बैठक में साल के अंतिम सप्ताह में डल्हौजी आने वाले सैलानियों को यातायात व्यवस्था के कारण किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए इसके लिए यातायात को लेकर विचार विमर्श किया जाए।  डल्हौजी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रहें इसके लिए भी पुलिस के साथ चर्चा की जाएगी।

 

डल्हौजी एसडीएम कार्यालय में वीरवार को सुबह साढ़े 10 बजे इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में डीएसपी डल्हौजी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल डल्हौजी, डीपीएस डल्हौजी सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष डल्हौजी, टैक्सी यूनियन डल्हौजी के प्रधान तथा पानी टैंकर यूनियन प्रधान बैठक में शामिल रहेंगे।

इस बैठक में प्रशासन द्वारा मौसम को मद्देनजर रखते पीडब्ल्यूडी, विद्युत व जल शक्ति विभाग को भी उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे, इसके अलावा स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के साथ भी उपमंडल प्रशासन बैठक करने वाला है। इस बैठक की अध्यक्षता sdm डल्हौजी करेंगे।

 

बैठक में स्थानीय 4 समाज सेवी संस्थाएं भाग लेंगी, जिसमें योग मानव ट्रस्ट बनीखेत, शक्ति महिला क्लब डल्हौजी, हिमोत्कर्ष डल्हौजी सहित रमणीय डल्हौजी वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान भाग लेंगे।
इस बारे पुष्टि करते हुए एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर ने कहा कि इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि डल्हौजी आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की परेशानी पेश न आए और डल्हौजी का जनजीवन भी सुचारू रूप से चलता रहे।
ये भी पढ़ें………………
. जिला चंबा भाजपा पूर्व अध्यक्ष का निधन।
. बच्ची की मां का पता लगाने के लिए पुलिस ने यह योजना बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *