472 ग्राम चरस के साथ युवक धरा
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
05:47:25 pm, Wednesday, 1 December 2021
- 31
एसआईयू डल्हौजी की टीम ने बुधवार की सुबह सफलता हासिल की
बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): 472 ग्राम चरस के साथ युवक धरा गया है। पुलिस को यह सफलता बुधवार की सुबह शक के आधार पर की गई कार्रवाई के दौरान मिली।
जा रहें युवक की शक के आधार पर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को चरस मिली। पुलिस ने आरोपी 20 वर्षीय युवक को इस अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला पुलिस के एसआईयू सैल ने तीसा-चंबा मार्ग पर जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट के पास नाका लगाया हुआ था। सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक युवक नकरोड़ की तरफ से पैदल चला आ रहा था। जैसे ही उक्त आरोपी युवक की नजर पुलिस दल पर पड़ी तो वह घबरा गया।
जिस कारण उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया। मौके पर सतर्क पुलिस के इस विशेष जांच दस्ते ने उसकी हरकतों को भांपते हुए उसे जांच पड़ताल के लिए रोका। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 20 वर्षीय खेमराज पुत्र जस्सा राम निवासी गांव फिगलवार डाकघर लेसुई तहसील चुराह के रूप में बताई।
पुलिस दल ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को उसके कब्जे से 472 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत पुलिस थाना तीसा में मामला दर्ज किया। चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक को पुलिस वीरवार को अदालत के समक्ष पेश करेगी।