covid के टीके 25 व 26 को कहा-कहा लगेंगे, सूची जारी

कोविड टीकाकरण पंजीकरण व टीकाकरण घरद्वार मिलेगी सुविधा

चंबा, (विनोद): covid के टीके 25 व 26 को कहां-कहां लगेंगे इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग ने सूची जारी कर दी है। ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपना कोविड टीकाकरण पंजीकरण नहीं करवाया है और टीकाकरण नहीं लगवाया है वे इस सूची को देखकर इसे अंजाम दे सकते है।
इस टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगाने की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य खंड पुखरी में इस रोज यहां लगेंगे टीके

25 नवंबर को खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू , मेडिकल कॉलेज चंबा, सी एस सी साहू, पी एच सी चनेड़, जडेरा, हेल्थ सेंटर मसरूड़, सरोल, सिल्लाघ्राट, कुरील और मोबाइल टीम- 1 पुखरी, कालों, कियाणी, राजपुरा, सरोल और मोबाइल टीम नंबर -2 सींगी, कोलहडी, चील बंगला, पंजोह, और मोबाइल टीम नंबर -3 बरोर, सुंगल, प्लयूर में जा कर टीकाकरण करेगी।
26 नवंबर को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू ,मेडिकल कॉलेज चंबा, सी एच सी साहू, पी एच सी चनेड़, जडेरा, हेल्थ सेंटर राजपूरा मोबाइल टीम कोटी, चंडी, पलेई, चकलू, रिंड़ा, सिंगी, कोल्हडी में जा कर टीकाकरण करेगी।

स्वास्थ्य खंड तीसा में यहां लगेंगे टीके

इसके अतिरिक्त 25 नवंबर को तीसा ग्राम पंचायत गुईला, मंगली, बुंदेडी, जूनास, नेरा, तीसा – ll, टिकरीगढ़ देहरोग, सिविल हॉस्पिटल तीसा और मोबाइल टीम द्वारा टीकाकरण किया जायगा । इसी के साथ 26 नवंबर को तीसा में ग्राम पंचायत भराड़ा, सत्यास, कोहाल, भावला, थनेईकोठी, कुठेढ़, गुवाडी,शिरी और मोबाइल टीम तीसा सिविल हॉस्पिटल तीसा में टीकाकरण किया जायगा।

स्वास्थ्य खंड किहार की सूची

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को किहार ग्राम पंचायत कडेड़, गवालू, हड़ला, मज़ीर, कन्दवाड़ा, मोंड़ा, सनूह, पी एच सी डण्डी, सूंडला और एमसीएच किहार में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । जबकि 26 नवंबर को ग्राम पंचायत वांगल, सुंडला, सनूह, हिमगिरी,सालवा, औरा, भलेई गांव भुनाड़ हेल्थ सेंटर डियूर, पी एच सी डंडी, सूंडला, एम सी एच किहार, सलूनी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ।

स्वास्थ्य खंड भरमौर की सूची

उन्होंने यह भी बताया कि 25 नवंबर को एम सी एच भरमोर, सी एस सी होली, पी एच सी ग़रोला, दुरगेठी चेक पोस्ट, गांव भुनजली, अन्दरला ग्रा, कुथेड़, रातनौ, थीदु माता मंदिर भातड़ा, भाराई, सीलपडी, पूलन, अपर कुगति, और मोबाइल टीम सीड और थला में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । जबकि 26 नवंबर को खंड भरमौर एम सी एच भरमौर, होली, गरौला में बन्नी माता मंदिर हेल्थ सेंटर तारेला, देयोंल, गांव गरेड़, पनसेई, सुपा, गुवाड़, बनून, चनौता, सूलाखर, मोबाइल वैन लाहल, खड़ामुख, ढकोग, दूरगेठी चेक पोस्ट में टीका लगाया जा रहा है ।

स्वास्थ्य खंड चूडी में यहां लगेंगे टीके

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को सी एच सी चूडी, पी एच सी मेहला, जीपीइस मियाडीगला, हेल्थ सेंटर मंगला, गुराड़, गेट, बसोंदन, गवर्नमेंट सीनियर स्कूल करिया, गुडेई, मोबाइल टीम कीडी, सराहन, बाट कुमाँरका में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जबकि 26 नवंबर को सी एच सी चूड़ी, मेहला, जी पी एस रजेरा, पंचायत घर लूडू, कोलका, कुपाड़ा, हेल्थ सेंटर जुमार, उटीप और फॉरेस्ट रेस्ट हाउस जटकरी और मोबाइल टीम सूनारा, लोथल, बटोंट, बलोंठ में टीका लगाया जा रहा है।

स्वास्थ्य खंड समोट की सूची

उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को सिविल हॉस्पिटल डलहौजी और चुवाडी, सी एच सी बाथरी, पी एच सी बनीखेत, सीयूनता, ककीरा ग्राम पंचायत समोंट, मेल, हेल्थ सेंटर पातका, भराडी, धूलारा, शेरपुर और पटवार सर्कल रायपुर में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं 26 नवंबर को सिविल हॉस्पिटल डलहौजी और चुवाडी ग्राम पंचायत समोंट मोबाइल टीम बाथरी, मोंतला, थूलेल चालमाँ, नेनीखड, खनौरा, साड़ल, सरयू पाड़ा, मोंरनू, ग्राम बेली, हेल्थ सेंटर शेरपुर, रूलयाली में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ।

स्वास्थ्य खंड किलाड़

डॉ कपिल शर्मा ने बताया कि 25 और 26 नवंबर सिविल हॉस्पिटल किलाड़ ,उप स्वास्थ्य केंद्र करयास और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरथी और में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

अभी खतरा टला नहीं-डाॅ कपिल

डॉ कपिल शर्मा ने लोगों से आह्वान किया है कि इन शिविरों में जाकर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाए। कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें…………………..
. दो बुजुर्गों ने किया कमाल इनके हौंसले को सलाम।
. खजियार में मानव बनेंगे परिंदे।