भाजपा शासन में भ्रष्टाचार चरम पर

पूर्व चुराह विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने प्रशासन से जांच की मांग की

चंबा, (विनोद): भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का दावा करने वाली भाजपा के शासनकाल में चुराह में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। लाखों-करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कांग्रेस द्वारा सौंप गए आरोप पत्र में शामिल कार्यों की जांच करवाए।
चुराह के पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र भारद्वाज की अगुवाई में कांग्रेस ने वीरवार को इस मामले को लेकर डी.सी.कार्यालय चंबा के बाहर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की। चुराह में विकास कार्यों की आड़ के भ्रष्टाचार को अंजाम देने के आरोपों से संबन्धित एक मांग पत्र उपायुक्त चंबा को सौंपा।
ये भी पढ़ें…… चंबा के दो युवक चरस सहित रंगे हाथों गए।

 

इस मौके पर पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि चुनावों के दौरान प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का दावा व वादा करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में चुराह के एक सरकारी विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें……..अब घरद्वार रोजगार… कैसे….यहां पढ़ें
उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि भ्रष्टाचार के इस खेल में कुछ कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल है। भारद्वाज ने कहा कि यह पूरा खेल राजनैतिक शरण में खेला जा रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस को इस मामले को लेकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

पूर्व विधायक ने कहा कि अब आशंका यह बनी हुई है कि भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले सरकारी बिलों को नष्ट किया जा सकता है। इसलिए जिला प्रशासन संबन्धित विभाग को आदेश जारी करे कि वह किसी भी प्रकार के सरकारी बिलों को नष्ट न करे। यही नहीं कांग्रेस ने जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच करवाने के लिए एक जिम्मेवार अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा जाए ताकि चुराह में फैले भ्रष्टाचार व इसमें शामिल लोगों को इसके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *