पूर्व चुराह विधायक सुरेंद्र भारद्वाज ने प्रशासन से जांच की मांग की
चंबा, (विनोद): भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का दावा करने वाली भाजपा के शासनकाल में चुराह में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। लाखों-करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है ऐसे में जिला प्रशासन इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कांग्रेस द्वारा सौंप गए आरोप पत्र में शामिल कार्यों की जांच करवाए।
चुराह के पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र भारद्वाज की अगुवाई में कांग्रेस ने वीरवार को इस मामले को लेकर डी.सी.कार्यालय चंबा के बाहर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी की। चुराह में विकास कार्यों की आड़ के भ्रष्टाचार को अंजाम देने के आरोपों से संबन्धित एक मांग पत्र उपायुक्त चंबा को सौंपा।
ये भी पढ़ें…… चंबा के दो युवक चरस सहित रंगे हाथों गए।