Chamba News : लोहाणी के लोगों ने त्रियूंदी में चला सफाई अभियान, 3 क्विंटल कचरा इक्ठ्ठा किया

Cleanliness campaign in Triundi

Cleanliness campaign in Triundi : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के गांव लोहाणी के लोगों ने सफाई अभियान को अंजाम देकर 3 क्विंटल कूड़ा(Garbage)इक्ट्ठा किया। ग्रामीणों के इस कार्य ने लोगों को स्वच्छता का संदेश देने का काम किया। इस स्वच्छता अभियान में गांव के युवाओं, बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं ने भाग लिया।

चंबा, ( विनोद ): सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले पर्यटन स्थल(tourist spot) त्रियूंद में बीते दिनों एक दिवसीय जातर मेला आयोजित हुआ था। इस मामले में जिला चंबा और बाहरी राज्यों से बढ़ी संख्या में आए व्यापारियों ने अपने कारोबार(business) को अंजाम दिया। मेला देखने आए लोगों ने जमकर खरीदारी की। हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी ने जहां व्यापारियों के कारोबार को खूब चमकाया तो साथ ही खाने पीने के स्टाल लगे होने की वजह से हर तरफ कूड़ा बिखरा।

ऐसे में क्षेत्र की स्वच्छता का बनाए रखने के साथ पर्यावरण(Environment) को दूषित होने से बचाने के उद्देश्य से रविवार को लोहाणी गांव के लोगों ने मिलकर सफाई अभियान को अंजाम दिया। करीब 5 घंटे तक यह अभियान चला जिसके माध्यम से करीब 3 क्विंटल कचरा इक्ट्ठा किया गया। ग्रामीणों ने इक्ठ्ठा हुए कचरा का सही ढंग से निष्पाद किया और हरे भरे त्रियूंद मैदान को कचरा मुक्त बनाया। 

इस काम में जगदंबे त्रियुंदी जातर मेला कमेटी अध्यक्ष प्रहलाद भगत शर्माव त्रियूंदी स्पोर्स्ट एंड एचवंचर(Sports and Adventure) डिवेल्पमेंट कमेटी(Development Committee) लोहाणी के अध्यक्ष पवन शर्मा की अगुवाई में अंजाम दिया गया। मेला कमेटी अध्यक्ष प्रहलाद भक्त ने कहा कि अगली बार मेले के बाद इस प्रकार की स्थिति पैदा न हो इसके लिए मेले में आने वाले दुकानदारों को कूड़ेदान की व्यवस्था करने को कहा जाएगा तो साथ ही कमेटी जिला प्रशासन के सहयोग से त्रियूंदी मैदान में लोगों के बैठने के लिए बैंच के साथ कूड़ा निष्पादन के कूड़ादान की व्यवस्था करवाएगी। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में हर माह चलेगा झाडू, प्रशासन ने फैसला लिया।

गौरतलब है कि हाल ही में उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) की अगुवाई में यह निर्णय लिया गया है कि जिला चंबा में स्वच्छता अभियान को अंजाम देने के लिए प्रत्येक माह के पहले रविवार को हर गांव में सफाई अभियान चलेगा। ऐसे में लोहाणी गांव के लोगों ने इसकी पहल कर दी है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में मनरेगा को लेकर उपायुक्त नाखूश।

इस बात को ध्यान में रखते हुए मेला आयोजन समिति ने अगली बार कुछ अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने का फैसला लिया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष पवन कुमार, सचिव सुभाष कुमार, सह सचिव कमलेश, कोषाध्यक्ष चमारू राम, खरल पंचायत उपप्रधान रविंद्र कुमार और पुजारी जोगिंद्र शर्मा और शशि कांत मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा की इन पंचायतों की 55 करोड़ से बुझेगी प्यास।

Related Posts