Churah unemployed नजर अंदाज, वन कानूनों की अवहेलना हो रही

कांग्रेस सेवा दल चुराह ने cm himachal को शिकायत पत्र भेजा

चंबा, ( रेखा शर्मा ): Churah unemployed नजर अंदाज हो रहा और बाहरी लोगों को चुराह में रोजगार दिया जा रहा है तो साथ ही वन कानूनों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। यही नहीं सरकार ने अगर इस मामले पर जल्द गंभीरता नहीं दिखाई तो चुराह के 2 गांव इस अनदेखी का शिकार हो सकते है।

 

चुराह ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष प्रकाश भूटानी ने cm himachal जयराम ठाकुर को sdm churah के माध्यम से भेजे 3 सूत्री मांग पत्र में यह बात कही है। वीरवार को कांग्रेस सेवा दल चुराह के एक प्रतिनिधि मंडल ने इस पूरे मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के खिलाफ मुख्यमंत्री को यह शिकायत पत्र भेजा है।

प्रकाश भूटानी ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि चुराह घाटी के चांजू क्षेत्र में चांजू-3 जलविद्युत परियोजना के निर्माण कार्य को हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर भाजपा का हमला।

 

इस जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर जो गलत ढंग से कटिंग की गई है उससे न सिर्फ वन संपदा को भारी नुक्सान पहुंचा है बल्कि चुराह के दो गांव कंडोलू व रूणेख के भी भूस्खलन की जद में आने का खतरा पैदा हो गया है।

 

ये भी पढ़ें: मां-बेटी की मणिमहेश यात्रा के दौरान जान गई।

 

उन्होंने कहा कि चुराह के बेरोजगारों की फौज मौजूद है बावजूद इसके कॉरपोरेशन ने आऊट सोर्स पर जो भर्तियों की हैं उनमें स्थानीय युवकों की वजाए बाहरी लोगों को रखा गया। इस वजह से स्थानीय युवाओं में कॉरपोरेशन के खिलाफ भारी रोष है।

 

मांग पत्र में चुराह के ऐतिहासिक चांजू मंदिर को बचाने की भी बात कही गई है। भूटानी ने बताया कि इस परियोजना के लिए जो कटिंग की गई है उससे हिंदूओं की आस्था से जुडे इस प्राचीन मंदिर के अस्तित्व पर खतरे में बादल मंडरा गए है। उन्होंने कहा कि अगर इस मंदिर व उपरोक्त दो गांवों को भूस्खलन की जद में आने से बचाने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाए।

 

ये भी पढ़ें: चौरासी में इस तरह दबे पांव मौत आई।

 

क्या कहना है एसडीएम चुराह का-
एसडीएम चुराह गरीश शर्मा ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल को इस बारे में लिखित रूप से विस्तार से जानकारी देने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि 2 माह पूर्व उक्त क्षेत्र का उन्होंने दौरा किया था तो कॉरपोरेशन व एसडीओ लोनिवि को इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। प्रतिनिधि मंडल विस्तार से इस पूरे मामले बारे जानकारी मुहैया करवाता है तो लोनिवि को इस दिशा में जल्द प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए जाएंगे।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *