Churah taxi driver arrested : डल्हौजी पुलिस थाना में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी चुराह का रहने वाला है जिसके कब्बे से पुलिस ने 1.81 ग्राम चिट्टा पकड़ा।
बनीखेत, ( रणजीत ) : जानकारी के अनुसार डलहौजी(dalhousie) पुलिस थाना प्रभारी जगबीर सिंह की अगुवाई में वीरवार को खैरी पुल के पास पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था। पुलिस वहां से गुजरने वाले वाहनों की सुरक्षा की दृष्टि से जांच पड़ता प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी।
वीरवार की अल सुबह करीब सवा 2 बजे एक टैक्सी अल्टो कार(alto car) आई। पुलिस ने जांच को रोका तो गाड़ी चालक के होश उड़ गए। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया। उसके हाव भाव को भांप पुलिस ने शंका होने पर गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस जांच में गाड़ी छिपा कर रखा चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने चिट्टा कब्जे में लिया और पुलिस थाना डल्हौजी में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। एस.पी. चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान शाहिद खान पुत्र बजीर मुहम्मद गांव डांजू डाकघर खुशनगरी तहसील चुराह(Churah) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें : युवक की छाती में छूरा घोंप कर हत्या की।
पुलिस को यह कामयाबी चंबा-पठानकोट एनएच(Chamba-Pathankot NH) पर बनीखेत के समीप खैरी पुल के पास मिली। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत के पेश किया गया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में चिट्टा लेकर आया, सलाखों के पीछे पहुंचा।