×
1:00 am, Saturday, 5 April 2025

Chamba News : अगले 9 दिनों तक चुवाड़ी जोत चंबा रोड दोपहर व शाम को 2-2 घंटे बंद रहेगा

Chowari Jot road tarring work

Chowari Jot road tarring : अगले 9 दिनों तक चुवाड़ी-जोत-चंबा रोड(Chuwari-Jot-Chamba Road) से सफर करने वालों को समय का ध्यान रखना होगा क्योंकि इस दोपहर व शाम के वक्त इस मार्ग पर दो-दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

चंबा, ( विनोद ): लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) के अनुसार इस सड़क मार्ग के 23 किलोमीटर सड़क भाग पर तारकोल बिछाने का कार्य चलेगा। लोगों को सुरक्षित व बेहतर सड़क मुहैया करवाने के दृष्टिगत इस सड़क भाग पर टारिंग कार्य(tarring work) चलेगा। इस कार्य में प्रकार की बाधा पैदा न हो और यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके इस बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक चुवाड़ी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए। आदेश में साफ तौर पर टारिंग कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही बंद(traffic stop) रहेगी, लेकिन आदेशों में आपातकालीन(emergency) वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी। उन्हें वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित रखने के दायरे से बाहर रखा गया है।

चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग की बात करे तो हर दिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। विशेषकर गर्मियों के दिनों में प्रदेश राजधानी शिमला(shimal), कांगड़ा(kangra) व पंजाब(punjab) को जाने के लिए चंबावासी इसी मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। यही नहीं मेडिकल कॉलेज(Medical College) चंबा से रेफर किए जाने वाले रोगियों को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाने के लिए यह सबसे नजदीक मार्ग है।

ये भी पढ़ें : बनीखेत में भाजपा प्रत्याशी हाथ जोड़ते नजर आए।

इसके अलावा गर्मियों के मौसम में पर्यटन की दृष्टि से चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग की व्यवस्था और भी बढ़ जाती है।पर्यटन स्थल धर्मशाला(dharmsala) आने वाले सैलानी डलहौजी व खज्जियार(Khajjiar) जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। लोक निर्माण विभाग सड़क की खस्ता हालत में सुधार करने के लिए टारिंग करने जा रहा है। यह कार्य 27 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम को 4 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें : चंबा में पंजाब का युवक चिट्टा आरोप में गिरफ्तार हुआ।

इस समय अवधि के बीच महज आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को ही गुजरने की अनुमति रहेगी। ऐसे में 26 अप्रैल के बाद अगर आप चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग से गुजरने के दौरान समय का ध्यान जरूर रखे वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के चुराह में गाड़ी गिरी, चालक की मौत।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : अगले 9 दिनों तक चुवाड़ी जोत चंबा रोड दोपहर व शाम को 2-2 घंटे बंद रहेगा

Update Time : 12:02:01 am, Saturday, 27 April 2024

Chowari Jot road tarring : अगले 9 दिनों तक चुवाड़ी-जोत-चंबा रोड(Chuwari-Jot-Chamba Road) से सफर करने वालों को समय का ध्यान रखना होगा क्योंकि इस दोपहर व शाम के वक्त इस मार्ग पर दो-दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

चंबा, ( विनोद ): लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) के अनुसार इस सड़क मार्ग के 23 किलोमीटर सड़क भाग पर तारकोल बिछाने का कार्य चलेगा। लोगों को सुरक्षित व बेहतर सड़क मुहैया करवाने के दृष्टिगत इस सड़क भाग पर टारिंग कार्य(tarring work) चलेगा। इस कार्य में प्रकार की बाधा पैदा न हो और यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सके इस बात को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक चुवाड़ी ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए। आदेश में साफ तौर पर टारिंग कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही बंद(traffic stop) रहेगी, लेकिन आदेशों में आपातकालीन(emergency) वाहनों की आवाजाही बनी रहेगी। उन्हें वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित रखने के दायरे से बाहर रखा गया है।

चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग की बात करे तो हर दिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। विशेषकर गर्मियों के दिनों में प्रदेश राजधानी शिमला(shimal), कांगड़ा(kangra) व पंजाब(punjab) को जाने के लिए चंबावासी इसी मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। यही नहीं मेडिकल कॉलेज(Medical College) चंबा से रेफर किए जाने वाले रोगियों को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाने के लिए यह सबसे नजदीक मार्ग है।

ये भी पढ़ें : बनीखेत में भाजपा प्रत्याशी हाथ जोड़ते नजर आए।

इसके अलावा गर्मियों के मौसम में पर्यटन की दृष्टि से चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग की व्यवस्था और भी बढ़ जाती है।पर्यटन स्थल धर्मशाला(dharmsala) आने वाले सैलानी डलहौजी व खज्जियार(Khajjiar) जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। लोक निर्माण विभाग सड़क की खस्ता हालत में सुधार करने के लिए टारिंग करने जा रहा है। यह कार्य 27 अप्रैल से 5 मई तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम को 4 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें : चंबा में पंजाब का युवक चिट्टा आरोप में गिरफ्तार हुआ।

इस समय अवधि के बीच महज आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को ही गुजरने की अनुमति रहेगी। ऐसे में 26 अप्रैल के बाद अगर आप चुवाड़ी-जोत-चंबा मार्ग से गुजरने के दौरान समय का ध्यान जरूर रखे वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के चुराह में गाड़ी गिरी, चालक की मौत।