×
5:48 pm, Saturday, 5 April 2025

Himachal News : अमृतसर का युवक चंबा में गिरफ्तार, बस में चरस ले जाता पकड़ा गया

Charas case in Chamba

Charas case in Chamba : चंबा से पठानकोट जा रही बस में सवार यात्री से पुलिस ने चरस की खेप पकड़ी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में चरस का मामला दर्ज(Case registered) किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा ने की।

बताया गया है कि शुक्रवार सुबह करीब पौने 12 बजे चंबा से पठानकोट( Pathankot ) को जाने वाले एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 28A-1517 जब पुलिस चैक पोस्ट(check post) तुन्नुहट्टी के पास पहुंची तो बस को जांच के लिए रोका। पुलिस ने बस की तलाशी लेने की प्रक्रिया को अंजाम दिया तो बस की एक सीट पर सवार व्यक्ति घबरा गया।

उसके हावभाव को भांप कर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी बुरी तरह से डर गया। पुलिस ने उसके पास मौजूद सामान की तलाशी ली तो कब्जे से 256 ग्राम चरस बरामद( charas recovered ) हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें : यह कैसी मजबूरी, अधूरी तैयारियों की बीच खोलने की प्रक्रिया की पूरी।

पूछताछ में आरोपी की पहचान 37 वर्षीय सन्नी शुभ पुत्र बलदेव राज निवासी घर नंबर 453 रेवले क्लोनी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है। शनिवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : अमृतसर का एक और युवक चंबा में गिरफ्तार।

About Author Information

VINOD KUMAR

Notifications Powered By Aplu

Himachal News : अमृतसर का युवक चंबा में गिरफ्तार, बस में चरस ले जाता पकड़ा गया

Update Time : 09:24:19 pm, Friday, 7 June 2024

Charas case in Chamba : चंबा से पठानकोट जा रही बस में सवार यात्री से पुलिस ने चरस की खेप पकड़ी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में चरस का मामला दर्ज(Case registered) किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे शनिवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा ने की।

बताया गया है कि शुक्रवार सुबह करीब पौने 12 बजे चंबा से पठानकोट( Pathankot ) को जाने वाले एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 28A-1517 जब पुलिस चैक पोस्ट(check post) तुन्नुहट्टी के पास पहुंची तो बस को जांच के लिए रोका। पुलिस ने बस की तलाशी लेने की प्रक्रिया को अंजाम दिया तो बस की एक सीट पर सवार व्यक्ति घबरा गया।

उसके हावभाव को भांप कर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी बुरी तरह से डर गया। पुलिस ने उसके पास मौजूद सामान की तलाशी ली तो कब्जे से 256 ग्राम चरस बरामद( charas recovered ) हुई। पुलिस ने चरस को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें : यह कैसी मजबूरी, अधूरी तैयारियों की बीच खोलने की प्रक्रिया की पूरी।

पूछताछ में आरोपी की पहचान 37 वर्षीय सन्नी शुभ पुत्र बलदेव राज निवासी घर नंबर 453 रेवले क्लोनी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है। शनिवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : अमृतसर का एक और युवक चंबा में गिरफ्तार।