×
10:48 pm, Friday, 4 April 2025

Chamba News : ड्रग इंस्पेक्टर को देख भाग खड़ा हुआ केमिस्ट, विभाग ने दुकान सील कर नोटिस चिपकाया

Chamba drug inspector raid : भरमौर में केमिस्ट भाग खड़ा हुआ

Chambar drug inspector raid : जिला चंबा में ड्रग इंस्पेक्टर के औचक निरीक्षण(Surprise inspection) करने के दौरान क्षेत्र के केमिस्टों में हड़कंप मच गया। एक केमिस्ट को दुकान बंद कर भाग खड़ा हुआ। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान से सैंपल लेकर शटर बंद कर नोटिस(notice) चिपका दिया और उक्त केमिस्ट को एक सप्ताह में कार्यालय आने को कहा है।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में दवाइयों की दुकान में बेची जाने वाली दवाइयों की गुणवत्ता(quality of medicines) की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर(drug inspector) चंबा इन दिनों पूरी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं। उनकी सक्रियता को देख कुछ दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस बात को प्रमाण हाल ही में जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार वीरवार को चंबा ड्रग इंस्पेक्टर भरमौर क्षेत्र में इस काम को अंजाम देने के गए। भरमौर के भरमाणी क्षेत्र  में ड्रग इंस्पेक्टर पहुंचे तो वहां मौजूद एक केमिस्ट दुकान बंद कर भाग खड़ा हुआ। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान सील(shop seal) करने के साथ दुकान के शटर पर नोटिस चिपका दिया।

इस नोटिस के माध्यम से दवा विक्रेता(dealer) को दुकान खोलने से पूर्व एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त दवा निरीक्षक ने भरमौर अस्पताल सहित क्षेत्र की कुछ और निजी केमिस्ट की दुकानों का निरीक्षण किया और एंटी बॉयोटिक, पेनकिलर, बच्चों की खांसी सिरप और आंखों में डालने वाली दवाओं के 11 सैंपल लिए। विभाग इन दवां(drug) सैंपलों को जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भेजेगा।

दवाओं की जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग(health Department) आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर की सक्रियता को लेकर लोगों का कहना है कि अगर विभाग इस तरह से अपनी जिम्मेदारी को समय-समय पर अंजाम देता रहे तो जिला चंबा में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले झोला छाप डाक्टरों व दवा विक्रेताओं की दुकानें बंद हो जाएंगी जिससे लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में निर्वाचन आयोग के लिए इन 71 मतदान केंद्रों में यह चुनौती।

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के पास यह शिकायतें पहुंच रही थी कि भरमौर(Bharmour) क्षेत्र में कुछ लोग दवा विक्री से संबंधित नियमों व कानूनों को नजरअंदाज कर मोटी कमाई कर रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर चंबा लवली ठाकुर ने बताया कि भरमौर क्षेत्र में भरमौर अस्पताल सहित कुछ निजी दवा दुकानों का निरीक्षण किया गया और कुछ दुकानों से करीब 11 सैंपल लिए गए हैं उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : नगाली स्कूल ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

उन्होंने कहा कि जहां तक भरमाणी(Bharmani) का मामला है तो उक्त दुकान को सील कर दिया गया है और संबन्धित दुकानदार को एक सप्ताह के भीतर चंबा कार्यालय में पेश होने काे निर्देश किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर इस प्रकार की जांच(investigation) प्रक्रिया को अंजाम देता है और भविष्य(Future) में भी यह जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : हर दिन चार घंटे पैदल चलकर यह सफलता पाई।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : ड्रग इंस्पेक्टर को देख भाग खड़ा हुआ केमिस्ट, विभाग ने दुकान सील कर नोटिस चिपकाया

Update Time : 08:02:54 am, Friday, 3 May 2024

Chambar drug inspector raid : जिला चंबा में ड्रग इंस्पेक्टर के औचक निरीक्षण(Surprise inspection) करने के दौरान क्षेत्र के केमिस्टों में हड़कंप मच गया। एक केमिस्ट को दुकान बंद कर भाग खड़ा हुआ। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान से सैंपल लेकर शटर बंद कर नोटिस(notice) चिपका दिया और उक्त केमिस्ट को एक सप्ताह में कार्यालय आने को कहा है।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में दवाइयों की दुकान में बेची जाने वाली दवाइयों की गुणवत्ता(quality of medicines) की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर(drug inspector) चंबा इन दिनों पूरी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं। उनकी सक्रियता को देख कुछ दवा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस बात को प्रमाण हाल ही में जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार वीरवार को चंबा ड्रग इंस्पेक्टर भरमौर क्षेत्र में इस काम को अंजाम देने के गए। भरमौर के भरमाणी क्षेत्र  में ड्रग इंस्पेक्टर पहुंचे तो वहां मौजूद एक केमिस्ट दुकान बंद कर भाग खड़ा हुआ। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान सील(shop seal) करने के साथ दुकान के शटर पर नोटिस चिपका दिया।

इस नोटिस के माध्यम से दवा विक्रेता(dealer) को दुकान खोलने से पूर्व एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त दवा निरीक्षक ने भरमौर अस्पताल सहित क्षेत्र की कुछ और निजी केमिस्ट की दुकानों का निरीक्षण किया और एंटी बॉयोटिक, पेनकिलर, बच्चों की खांसी सिरप और आंखों में डालने वाली दवाओं के 11 सैंपल लिए। विभाग इन दवां(drug) सैंपलों को जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भेजेगा।

दवाओं की जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग(health Department) आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर की सक्रियता को लेकर लोगों का कहना है कि अगर विभाग इस तरह से अपनी जिम्मेदारी को समय-समय पर अंजाम देता रहे तो जिला चंबा में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले झोला छाप डाक्टरों व दवा विक्रेताओं की दुकानें बंद हो जाएंगी जिससे लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में निर्वाचन आयोग के लिए इन 71 मतदान केंद्रों में यह चुनौती।

बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग के पास यह शिकायतें पहुंच रही थी कि भरमौर(Bharmour) क्षेत्र में कुछ लोग दवा विक्री से संबंधित नियमों व कानूनों को नजरअंदाज कर मोटी कमाई कर रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर चंबा लवली ठाकुर ने बताया कि भरमौर क्षेत्र में भरमौर अस्पताल सहित कुछ निजी दवा दुकानों का निरीक्षण किया गया और कुछ दुकानों से करीब 11 सैंपल लिए गए हैं उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : नगाली स्कूल ने यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

उन्होंने कहा कि जहां तक भरमाणी(Bharmani) का मामला है तो उक्त दुकान को सील कर दिया गया है और संबन्धित दुकानदार को एक सप्ताह के भीतर चंबा कार्यालय में पेश होने काे निर्देश किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर इस प्रकार की जांच(investigation) प्रक्रिया को अंजाम देता है और भविष्य(Future) में भी यह जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें : हर दिन चार घंटे पैदल चलकर यह सफलता पाई।