बोर्ड की मेरिट सूची में चंबा के पुष्कर ने 9वां स्थान पाया तो नियति सूरी 11वें स्थान पर रही

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में जिला चंबा को मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। चंबा के 10वीं के छात्र पुष्कर सिंह बिजलवान ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला चंबा का हिमाचल में नाम रोशन किया। पुष्कर की इस सफलता से उसके परिजनों के साथ स्कूल में खुशी का लहर दौड़ गई।

 

जानकारी के अनुसार जिला चंबा की ग्राम पंचायत सरोल के गांव सरोल निवासी पुष्कर सिंह बिजलवान पुत्र रमेश सिंह बिजलवान ने 700 में से 686 अंक प्राप्त किए। बिजलवान जिला चंबा के एक निजी स्कूल के छात्र है तो वहीं उनकी माता सरकारी अध्यापिका है। पुष्कर ने जहां हिमाचल में 9वां स्थान प्राप्त किया तो वहीं जिला चंबा में वह प्रथम स्थान पर रहा।

 

पुष्कार की इस सफलता को लेकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है तो साथ ही पुष्कर के स्कूल ने भी अपने इस होनहार छात्र की सफलता का जश्न मनाया। चंबा शहर के मोहल्ला सुल्तानपुर में मौजूद किड्स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा नियति सूरी ने 700 में 684 अंक हासिल कर अपने स्कूल तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

 

ये भी पढ़ें: बिजली बोर्ड कर्मचारियों को CM ने दिया बड़ा तोहफा।
 
नियति सूरी ने hpseb की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 11वां स्थान हासिल किया तो जिला चंबा में दूसरे स्थान पर रही। किड्स इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के लिए यह गर्व की बात है कि एक छात्रा ने पूरे प्रदेश में 11वां तो जिला चंबा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य कंचन शर्मा ने छात्रा व उनके अभिभावक अमरीश सूरी व प्रतिमा सूरी को बधाई दी।

 

ये भी पढ़ें:  SMC की मेहनत रंग लाई, 14 माह की समस्या से राहत पाई।

 

सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के 12 ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिन्होंने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 500 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसमें 7 छात्राएं तो 5 छात्र शामिल है। शर्मा ने कहा कि इन बच्चों की सफलता ने स्कूल का नाम रोशन किया है। इस सफलता के लिए इन बच्चों उनके अभिभावकों और इनके अध्यापकों को स्कूल प्रबंधन ने हार्दिक बधाई दी।

 

ये भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन के बेहतर गुर सिखेगा जिला चंबा। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *