पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया
चंबा, (रेखा शर्मा): Chamba police ने 191 ग्राम चरस सहित युवक को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। उम्मीद जताई जा रही है आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं जिनके आधार पर पुलिस को आने वाले दिनों में और सफलता मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर एडवाइजरी जारी।
जानकारी के अनुसार पुलिस का एसआईयू सैल चंबा जब चंबा-तीसा मार्ग पर कोटी चौक के पास नाका लगाए हुए था तो एक युवक पैदल चला आया। जैसे ही पुलिस पर उसकी नजर पड़ी तो वह बुरी तरह से घबरा गया जिसके चलते उसने संदिग्ध हरकतों को अंजाम दिया।
मौके पर मुस्तैद एसआईयू सैल ने उसकी हरकतों को भांपते हुए उसे दबोच कर उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। शक के आधार पर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई उस वक्त सफल नजर आई जब बैग से पुलिस को 191 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान 32 वर्षीय पम्मी पुत्र मनसा निवासी गांव बुखुंड डाकघर गनेड़ तहसील चुराह के रूप में बताई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है।