Chamba police big action : चरस माफिया पर चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई दर्ज हुई है। सोमवार सुबह एक बाइक राइडर गिरफ्तार हुआ क्योंकि उसके कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज हुआ।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में नशे का कारोबार में लिप्त लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। चंबा पुलिस दिन-रात ऐसे लोगों की ताक पर बनी हुई है जिसका परिणाम यह है कि जिला चंबा में एक के बाद एक चरस पकड़ने का मामला दर्ज हो रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चंबा में चरस पकड़ने का एक और मामला सोमवार अल सुबह दर्ज हुआ है। चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई उस वक्त हुई जब सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक पुलिस टीम चंबा-पठानकोट एनएच को सरोल के साथ जोड़ने वाले रावी नदी पर बने परेल पुल के पास खड़ी थी।
पुलिस पुल के पास मौजूद थी तो पुल के दूसरी तरफ मौजूद शिव मंदिर के तरफ से एक मोटरसाइकिल आया, जिसे नियमित जांच के तहत पुलिस ने बाइक को रोका। पुलिस पूछताछ में संदेह पैदा होने की वजह से पुलिस ने उक्त वाइक चालक की तलाशी ली।
Chamba police big action against bike rider
चंबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई उस वक्त सफल हुई जब पुलिस तलाशी में वाइक राइडर से 1 किलो 16 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने पंजाब के नंबर वाली बाइक नंबर PB06BH-9146 को कब्जे में लेकर पूछताछ की तो बाइक राइडर की पहचान 31 वर्षीय आलमगिर पुत्र श्माऊन निवासी गांव ज्यूरी डाकघर चरडा तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में दर्दनाक हादसा।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया है तो साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।