×
8:12 pm, Sunday, 13 April 2025
सेचु हिलुटवान वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली

Chamba News : पांगी घाटी में दुर्लभ वन्य प्राणियों की तस्वीरें कैमरे में कैद

Pictures of rare wild animals emerge in Chamba

Chamba News : चंबा हिमाचल के जिला चंबा में दुर्लभ वन्य प्राणियों की तस्वीरें सामने आई है। पांगी के सेचु हिलुटवान वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र में इनडेंजर सपिसिज की मौजूदगी से वन्य प्राणी विभाग प्रसन्न है। यह दुर्लभ वन्य प्राणी वन्य प्राणी हिमाचल प्रदेश के ट्रैप कैमरों में कैद हुए है।

चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा में एक साथ कई विलुप्त प्रजाति के दुर्लभ वन्य जीवों को देखा गया है। इन जीवों की तस्वीरों के सामने आने से वन्य प्राणी विभाग में खुशी की माहौल है। इसकी वजह यह है कि उसने जिस उम्मीद के साथ पांगी के सेचु हिलुटवान वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए थे उसमें कामयाबी हासिल हुई है।

Chamba News : Pictures of rare wild animals emerge in Chamba
photograph of Snow leopard at Sechu hillTuan in Pangi

निसंदेह इस दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों की मौजूदगी को सामने लाना विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। वन्य प्राणी विभाग के ट्रैप कैमरों में जो दुर्लभ वन्य जीव(rare wild animals) कैद हुए हैं उनमें बर्फानी तेंदुआ(Snow Leopard), भूरा भालू(brown bear) और कस्तूरी मृग(Musk deer) शामिल है। इन वन्य जीवों की प्रजाति दुनिया से विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है। ऐसे में इन दुर्लभ वन्य जीवों का पांगी के जंगलों में मिलना निसंदेह जिला चंबा के साथ-साथ समूचे हिमाचल प्रदेश के लिए खुशी की खबर है। 

Chamba News : Pictures of rare wild animals emerge in Chamba
Musk Deer in Pangi

इन दुर्लभ वन्य जीवों के साथ पहली बार वन्य प्राणी विभाग को पीले रंग के गले वाले नेवले की तस्वीर भी कैद हुई है। इससे पहले यह चंबा में नहीं देखा गया। वन्य प्राणी विभाग ने पिछले साल सर्दियों के मौसम में सेचु हिलुटवान में ट्रैप कैमरे लगाए थे। हाल ही में इन ट्रैप कैमरों को निकाला गया और इसके स्थान पर दूसरे ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। निकाले गए ट्रैप कैमरों की जांच की तो विभाग इनमें मौजूद वन्य जीवों की तस्वीरों को देखकर चौक गया क्योंकि ये ऐसे वन्य जीवों की तस्वीरें थी जो विलुप्त होने का कगार पर पहुंच चुके हैं। 

Chamba News : Pictures of rare wild animals emerge in Chamba
Himalayan brown bear in Pangi

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में यहां मिला मस्क डियर।

गौरतलब है कि दो वर्ष पहले पांगी घाटी में बर्फानी तेंदुआ देखा गया था लेकिन बीते वर्ष उनकी मौजूदगी नहीं पाई गई। यही वजह रही कि वन्य प्राणी विभाग ने उन सभी स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए जहां पर बर्फानी तेंदुआ मिलने की उम्मीद थी। उम्मीद के अनुरूप एक बार फिर ट्रैप कैमरों में बर्फानी तेंदुआ जंगल में आराम से विचरण करता हुआ दिखाई दिया। यही नहीं उसके साथ भूरा भालू, कस्तूरी मृग और पीले रंग के गले वाला नेवला भी देखने को मिला।

ये भी पढ़ें : इस वन्य जीव की तलाश में 50 कैमरे स्थापित किए।

About Author Information

vinod Kumar

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

सेचु हिलुटवान वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र में बड़ी कामयाबी मिली

Chamba News : पांगी घाटी में दुर्लभ वन्य प्राणियों की तस्वीरें कैमरे में कैद

Update Time : 08:03:00 am, Monday, 20 January 2025

Chamba News : चंबा हिमाचल के जिला चंबा में दुर्लभ वन्य प्राणियों की तस्वीरें सामने आई है। पांगी के सेचु हिलुटवान वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र में इनडेंजर सपिसिज की मौजूदगी से वन्य प्राणी विभाग प्रसन्न है। यह दुर्लभ वन्य प्राणी वन्य प्राणी हिमाचल प्रदेश के ट्रैप कैमरों में कैद हुए है।

चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा में एक साथ कई विलुप्त प्रजाति के दुर्लभ वन्य जीवों को देखा गया है। इन जीवों की तस्वीरों के सामने आने से वन्य प्राणी विभाग में खुशी की माहौल है। इसकी वजह यह है कि उसने जिस उम्मीद के साथ पांगी के सेचु हिलुटवान वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए थे उसमें कामयाबी हासिल हुई है।

Chamba News : Pictures of rare wild animals emerge in Chamba
photograph of Snow leopard at Sechu hillTuan in Pangi

निसंदेह इस दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों की मौजूदगी को सामने लाना विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। वन्य प्राणी विभाग के ट्रैप कैमरों में जो दुर्लभ वन्य जीव(rare wild animals) कैद हुए हैं उनमें बर्फानी तेंदुआ(Snow Leopard), भूरा भालू(brown bear) और कस्तूरी मृग(Musk deer) शामिल है। इन वन्य जीवों की प्रजाति दुनिया से विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है। ऐसे में इन दुर्लभ वन्य जीवों का पांगी के जंगलों में मिलना निसंदेह जिला चंबा के साथ-साथ समूचे हिमाचल प्रदेश के लिए खुशी की खबर है। 

Chamba News : Pictures of rare wild animals emerge in Chamba
Musk Deer in Pangi

इन दुर्लभ वन्य जीवों के साथ पहली बार वन्य प्राणी विभाग को पीले रंग के गले वाले नेवले की तस्वीर भी कैद हुई है। इससे पहले यह चंबा में नहीं देखा गया। वन्य प्राणी विभाग ने पिछले साल सर्दियों के मौसम में सेचु हिलुटवान में ट्रैप कैमरे लगाए थे। हाल ही में इन ट्रैप कैमरों को निकाला गया और इसके स्थान पर दूसरे ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। निकाले गए ट्रैप कैमरों की जांच की तो विभाग इनमें मौजूद वन्य जीवों की तस्वीरों को देखकर चौक गया क्योंकि ये ऐसे वन्य जीवों की तस्वीरें थी जो विलुप्त होने का कगार पर पहुंच चुके हैं। 

Chamba News : Pictures of rare wild animals emerge in Chamba
Himalayan brown bear in Pangi

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में यहां मिला मस्क डियर।

गौरतलब है कि दो वर्ष पहले पांगी घाटी में बर्फानी तेंदुआ देखा गया था लेकिन बीते वर्ष उनकी मौजूदगी नहीं पाई गई। यही वजह रही कि वन्य प्राणी विभाग ने उन सभी स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए जहां पर बर्फानी तेंदुआ मिलने की उम्मीद थी। उम्मीद के अनुरूप एक बार फिर ट्रैप कैमरों में बर्फानी तेंदुआ जंगल में आराम से विचरण करता हुआ दिखाई दिया। यही नहीं उसके साथ भूरा भालू, कस्तूरी मृग और पीले रंग के गले वाला नेवला भी देखने को मिला।

ये भी पढ़ें : इस वन्य जीव की तलाश में 50 कैमरे स्थापित किए।