Chamba News : चंबा हिमाचल के जिला चंबा में दुर्लभ वन्य प्राणियों की तस्वीरें सामने आई है। पांगी के सेचु हिलुटवान वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र में इनडेंजर सपिसिज की मौजूदगी से वन्य प्राणी विभाग प्रसन्न है। यह दुर्लभ वन्य प्राणी वन्य प्राणी हिमाचल प्रदेश के ट्रैप कैमरों में कैद हुए है।
चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा में एक साथ कई विलुप्त प्रजाति के दुर्लभ वन्य जीवों को देखा गया है। इन जीवों की तस्वीरों के सामने आने से वन्य प्राणी विभाग में खुशी की माहौल है। इसकी वजह यह है कि उसने जिस उम्मीद के साथ पांगी के सेचु हिलुटवान वन्य प्राणी अभ्यारण्य क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए थे उसमें कामयाबी हासिल हुई है।

निसंदेह इस दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों की मौजूदगी को सामने लाना विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। वन्य प्राणी विभाग के ट्रैप कैमरों में जो दुर्लभ वन्य जीव(rare wild animals) कैद हुए हैं उनमें बर्फानी तेंदुआ(Snow Leopard), भूरा भालू(brown bear) और कस्तूरी मृग(Musk deer) शामिल है। इन वन्य जीवों की प्रजाति दुनिया से विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी है। ऐसे में इन दुर्लभ वन्य जीवों का पांगी के जंगलों में मिलना निसंदेह जिला चंबा के साथ-साथ समूचे हिमाचल प्रदेश के लिए खुशी की खबर है।


इन दुर्लभ वन्य जीवों के साथ पहली बार वन्य प्राणी विभाग को पीले रंग के गले वाले नेवले की तस्वीर भी कैद हुई है। इससे पहले यह चंबा में नहीं देखा गया। वन्य प्राणी विभाग ने पिछले साल सर्दियों के मौसम में सेचु हिलुटवान में ट्रैप कैमरे लगाए थे। हाल ही में इन ट्रैप कैमरों को निकाला गया और इसके स्थान पर दूसरे ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। निकाले गए ट्रैप कैमरों की जांच की तो विभाग इनमें मौजूद वन्य जीवों की तस्वीरों को देखकर चौक गया क्योंकि ये ऐसे वन्य जीवों की तस्वीरें थी जो विलुप्त होने का कगार पर पहुंच चुके हैं।


ये भी पढ़ें : जिला चंबा में यहां मिला मस्क डियर।
गौरतलब है कि दो वर्ष पहले पांगी घाटी में बर्फानी तेंदुआ देखा गया था लेकिन बीते वर्ष उनकी मौजूदगी नहीं पाई गई। यही वजह रही कि वन्य प्राणी विभाग ने उन सभी स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए जहां पर बर्फानी तेंदुआ मिलने की उम्मीद थी। उम्मीद के अनुरूप एक बार फिर ट्रैप कैमरों में बर्फानी तेंदुआ जंगल में आराम से विचरण करता हुआ दिखाई दिया। यही नहीं उसके साथ भूरा भालू, कस्तूरी मृग और पीले रंग के गले वाला नेवला भी देखने को मिला।