चंबा। चंबा में कश्मल जडों का दोहन सरकार को पुन: शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए। इससे गरीब लोगों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। यह मांंग कुठेड़ पंचायत के लोगों ने सरकार से उठाई है। क्योंकि जब उनके क्षेत्र में इस जड़ का दोहन शुरू हुआ तो स्थानीय लोगों को निजी भूमि से इसे निकालने पर अच्छे दाम मिले। जिससे उनकी आमदनी बढ़ी। लेकिन बाद में सरकार ने इसके दोहन पर पाबंदी लगा दी। इसकी वजह से जो लोग इसे निकालकर अपनी आजीविका का साधन जुटा रहे थे।
उन लोगों से वह साधन छिन गया। ग्रामीण बचन सिंह, छिंदो राम, सोनू, धनी राम, मान सिंह, सिंछो राम और भुवनेश कुमार ने सरकार से मांग की है कि चंबा में कश्मल जडों का दोहन करने की दोबारा से अनुमति प्रदान की जाए। सरकारी भूमि पर भले ही बंदिश रखी जाए। लेकिन निजी भूमि से इस जड़ को निकालने के लिए अनुमति प्रदान की जाए। कहा कि इस जड़ का प्रयोग दवाई बनाने में किया जाता है तो सरकार को दवाई बनाने के उद्देश्य से ही इस जड़ को दोहन करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।