Chamba Education News : जिला चंबा का यह स्कूल कमरों की कमी से जूझ रहा, अध्यापक व बच्चे परेशान

Chamba Education News

Chamba Education News : शिक्षा खंड सलूणी का दरभेरण स्कूल में कमरों की कमी चल रही है जिस वजह से स्कूल में पढ़ने वाले 32 बच्चे व कार्यरत अध्यापक मानसिक परेशानी झेल रहे। शिक्षा विभाग ने स्कूल में अतिरिक्त कमरा निर्माण को 6 लाख की राशि जारी की जिसे एसएमसी ने वापस लौटा दिया।

सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा में कई ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो कमरों की कमी से जूझ रहे हैं। इसमें राजकीय माध्यमिक स्कूल दरभेरण का नाम शामिल है। वर्तमान में यह स्कूल महज दो कमरों में चला हुआ है जबकि इस स्कूल में छठी से आठवीं तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या 34 है। 

यह स्कूल 2014 में खुला था और कई वर्षों तक यह निजी भवनों में चलता रहा। चंद वर्ष पहले ही इसे अपनी छत नसीब हुई लेकिन दो कमरे होने की वजह से तीन कक्षाओं को पढ़ाना यहां कार्यरत अध्यापकों के लिए बेहद परेशानी वाला काम है। इससे न सिर्फ बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है बल्कि सरकार के बेहतर शिक्षा व्यवस्था के दावें की खोखले साबित नजर आते हैं।

लंबे समय से इस स्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण की मांग की जाती रही जिसके चलते हाल ही में शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंधन समिति दरभेरण को कमरा निर्माण के लिए 6 लाख रुपए की राशि जारी की जिसे एसएमसी ने नाकाफी बताते हुए लौटा दिया। उसका कहना है कि स्कूल के दो कमरों के ऊपर कमरा निर्माण नहीं किया जा सकता क्योंकि स्कूल निर्माण करते समय इस बात को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य को अंजाम नहीं दिया गया। इस वजह से स्कूल की छत के ऊपर नया कमरा बनाना सुरक्षित नहीं है।

ये भी पढ़ें: चंबा में पेट्रोल व डीजल को लेकर मारामारी की स्थिति।

ऐसे में महज 6 लाख रुपए की लागत से नये स्थान पर कमरा निर्माण करना संभव नहीं है। बेहतर है कि शिक्षा विभाग इस स्वीकृत धन में बढ़ौतरी करे ताकि स्कूल को एक नया कमरा मिल सके। अफसोस की बात है कि चंद वर्ष पहले निर्मित इस स्कूल भवन के निर्माण कार्य में इस तरह से कोताही बरती गई कि इसके दो कमरों के ऊपर कमरा निर्माण करना खतरे से खाली नहीं है।

ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने नर्सों के कार्यों को सराहा।

ऐसे में सवाल पैदा होता है कि जब इस स्कूल भवन का निर्माण चल रहा था और इस सरकारी एजेंसी को इस कार्य की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया था उसने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह क्यों नहीं किया। फिलहाल इस स्कूल का नया कमरा मिलने की उम्मीद जगी थी वह ठंडे बस्ते में पड़ गई है। स्कूल प्रबंधन समीति अध्यक्ष विरेंद्र की माने तो शिक्षा विभाग 6 लाख की राशि में बढ़ौतरी करता है तभी नया कमरा बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में कर्मचारी राजनीति गर्माई।

Related Posts