चुराह की बेटी रेसलिंग में देगी पटखनी,यहां सिखेगी कुश्ती के दावं-पेज

चंबा, (रेखा शर्मा): हिमाचल के चुराह की बेटी रेसलिंग करेगी और इसके लिए वह साई होस्टल हमीरपुर में दावं-पेच सिखेगी। साई( Sports Authority of India ) का हमीरपुर इसमें मददगार साबित होगी। साई होस्टल में उसका चयन हुआ। मुस्कान ने बीते दिनों हास्टल में प्रवेश पाने के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

 

मुस्कान की प्रतिभा को देखकर चयनकर्ताओं ने उसका चयन कर लिया है और इस बारे में बीते शुक्रवार को ही परिवारवालों को दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस पहलवान बेटी के लिए कुश्ती का अखाड़ा हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है और इसकी वजह उसके चाचा है।

 

बचपन से ही मुस्कान अपने पहलवान चाचा के साथ कुश्ती के दावं-पेच सिखती रहती थी। दिवान चंद भी स्कूल गेम में राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती खिलाड़ी रह चुके हैं। आजकल मुस्कान बघेईगढ़ के बजरंग अखाड़ा में रमेश पहलवान के पास कुश्ती के गुर सीख रही है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा के भाजपा मंडलाध्यक्षों की सूची जारी।

 

जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न दंगलों के मुकाबले में मुस्कान भाग लेकर लोगों का दिल जीत चुकी है। यही वजह है कि इसकी पहचान पहलवान बेटी के नाम से हो गई है। उसका कहना है कि उसका चयन साई हास्टल में होने से उसकी प्रतिभा में और निखार आएगा जिसके दम पर वह महिला कुश्ती(women wrestling) के क्षेत्र में न सिर्फ अपना बल्कि अपने जिला व प्रदेश नाम रोशन करेगी।

 

ये भी पढ़ें: प्रबंधों का जायजा लेने डीसी चंबा मणिमहेश डल तक ऐसे पहुंचे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *