Chamab News : जिला चंबा की चुराह घाटी की सनवाल पंचायत में नरकंकाल मिलने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा। उधर सूचना मिलने पर पुलिस थाना चंबा का एक दल मौके पर पहुंचा और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस अधिक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में बीते 24 घंटों के दौरान एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिला की चुराह घाटी की सनवाल पंचायत में एक नरकंकाल मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कंकाल को अपने कब्जे में लिया और उसकी मौत के कारणों की जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चुराह के गुवाड़ी नाले में बुधवार को एक मानव कंकाल मिलने का सनसनीखेज मामला उस वक्त सामने आया जब क्षेत्र के आसपास के लोगों को दुर्गंध महसूस हुई। लोगों ने शंका होने पर उक्त स्थान का मौका किया तो वहां पर एक नरकंकाल मिला। मानव कंकाल के पास कपड़े, जूते और हड्डियां भी अलग-अलग पाई गईं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना तीसा को सूचित किया। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और कंकाल सहित वहां मौजूद अन्य सामग्री को अपने कब्जे में लिया। मौके पर मौजूद कपड़ों के माध्यम से नरकंकाल की पहचान हुई। क्षेत्र निवासी गंगी राम ने कपड़ों और जूतों के माध्यम से नर कंकाल की पहचान अपने भतीजे गोपाल पुत्र हेम सिंह निवासी गांव आयल के रूप में की। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि गोपाल बीते करीब 4-5 दिनों से लापता था।
ये भी पढ़ें : साली व साडू ने मौत के घाट उतारा।
पुलिस गोपाल की मौत की वजह का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है तो दूसरी तरफ चुराह उपमंडल में बीते 24 घंटों के बीच दूसरा मामला सामने आया है जिसने लोगों में सनसनी फैलाने का काम किया है। एसपी अभिषेक यादव ने इस मामले की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पुलिस गोपाल की मौत का रहस्य जानने में जुट गई है और जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा।