पुलिस ने दुकान में दबिश देकर अवैध शराब पकड़ी, आरोपी दुकानदार गिरफ्तार व रिहा

सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा के सलूणी क्षेत्र में 8 बाेतल शराब एक दुकान में पुलिस दबिश देकर पकड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना किहार में उपरोक्त दुकानदार पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि एसडीपीओ सलूणी रमाकांत ठाकुर ने की।

 

पुलिस ने बताया कि पुलिस थाना किहार प्रभारी एसएचओ बाबू राम की अगुवाई में एक पुलिस दल गश्त पर था। किहार-डांड लिंक रोड पर मौजूद एक दुकान में शक के आधार पर तलाशी को अंजाम दिया। तलाशी करने पर दुकान के भीतर रखी 8 बोतल देसी शराब बरामद की। पुलिस ने पूछताछ की तो दुकानदार इससे संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

 

ये भी पढ़ें: चुराह की बेटी कुश्ती में दिखाएगी दम।

 

पुलिस ने शराब कब्जे में ली और दुकानदार ध्यान सिंह पुत्र बैंसू राम निवासी गांव जाहला डाकघर डांड तहसील सलूणी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जमानत दे दी। पुलिस क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत है।

 

ये भी पढ़ें: जिला के भाजपा मंडलाध्यक्षों की सूची जारी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *