campus interview in Chamba : आज से जिला चंबा में पिकर एंड पैकर के 100 पदों की भर्ती आयोजित होगी। कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से जिला चंबा के युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं को हैंडसम सैलरी वाली नौकरी प्राप्त करने का अवसर मिलने जा रहा है। अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी कंपनी जैंडोरोईट एसआर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिकर एंड पैकर के 100 पदों को चंडीगढ़ में भरा जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आज से यानी 16 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू , 17 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सुंडला व 18 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय चुवाडी़ के परिसर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी पद केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही हैं तथा आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक व आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार का अंग्रेजी भाषा को पढ़ने में सक्षम होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया चयनित युवाओं को प्रतिमाह 13200 से 17097 रुपए वेतन व अन्य भत्ते दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.eemis.hp.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। अरविंद सिंह चौहान ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 10:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा के दो युवक गिरफ्तार।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि लंबे समय से बेराेजगारी की मार झेल रहे जिला चंबा के युवाओं को नौकारी पाने का यह सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इस कैंपस इंटरव्यू की विशेषता यह है कि इसका आयोजन जिला चंबा के विभिन्न रोजगार कार्यालय परिसरों में आयोजन हो रहा है। ऐसे में अपने क्षेत्र के रोजगार कार्यालय में जाकर बेरोजगार युवक इस रोजगार मेला में शामिल होकर नौकारी पाने की अपनी इच्छा की पूर्ति करने में सफलता हासिल कर सकते है।